रफ्तार में चल रही बोलेरो जीप का टायर फटा, चालक की मौत

May

झाबुआ live के लिए हितेंद्र पंचाल/हरीश पंचाल की रिपोर्ट

परवलिया के समीप ग्राम झापादरा में बोलेरो गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी असन्तुलित होकर पलटी खा गई।जीप नम्बर Rj 03 A 2399 कसरवाडी राजस्थान की है और थांदला लिमडी मार्ग पर हुआ हादसा मेंं  चालक की इस दर्दनाक मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जीप में पांच लोग सवार थे, जिनमें  चालक शांतिलाल केशवलाल कलाल की हादसे में मौत हो गई तो वही योगेश कलाल,  गोरेसिंग मचार
ओर दो अन्य दुर्घटना में घायल हो गए।