Trending
- दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद जिले में भी पुलिस अलर्ट
- जनजाति विकास मंच की बिरसा गौरव यात्रा विभिन्न ग्रामीण में पहुंच रही
- नगर परिषद द्वारा वंदे मातरम भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, देश भक्ति से सराबोर हुआ पूरा नगर
- प्रशिक्षु अधिकारियों ने किया गांव का भ्रमण, जानी गांव की समस्या
- जोबट विधायक ने ग्राम घटवानी व पलासदा में विधायक निधि से विद्युत डीपी का किया उद्घाटन
- झाबुआ में करणी सेना की जिला बैठक आयोजित, जनक्रांति न्याय यात्रा को लेकर बनाई रूपरेखा
- क्षेत्र में शीतलहर से कड़ाके की ठंड का असर,गर्म कपड़े निकले, जल उठे अलाव
- जनजाति इस धरती का सबसे पहला हिंदू समाज है, 15 नवंबर को जिले में भगोरिया महोत्सव की तरह गौरव दिवस मनाया जाएगा
- जिले में वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर गहराता जा रहा विवाद, महेश पटेल ने की तीन मांगे
- संत जोसेफ कॉन्वेंट में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी
23 फरवरी से शुरू हुए भगोरिए आज जोबट का अंतिम भगोरिया होने के साथ ही आज खत्म हो गए अंतिम भगोरिया होने के कारण हजारों ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी। इस अवसर पर कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में भगोरिया निकली गई जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। कांग्रेस द्वारा कॉलेज के सामने कोषाध्यक्ष सुमेरसिंह के बंगले पर मंच से अपने कार्यक्रम की शुरूआत कर गेर निकालते हुए भगोरिया मेला स्थल तक अपने कार्यकर्ताओं के साथ निकले। शुरुआत में पधारे सासंद कांतिलाल भूरिया, डॉ. विक्रांत भूरिया आदि का स्वागत परंपरागत तरीके से साफा बांध फूलमाला से उनका स्वागत किया गया। युवा आदिवासी नेता नरेन्द्र मण्डलोई अपने सेकडो साथीयों के साथ एक जैसी वेषभूषा के पहन सांसद भूरिया के साथ गेर में शामिल हुए एवं गेर का आकर्षण बढाया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरदार अजनार के नेतृत्व में कार्यक्रम सफल रूप से सम्पन्न हुआ जिसमें कांग्रेस पार्टी की प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुलोचना रावत, मनावर से आये निरंजन डावर, सुमेरसिंह अजनार, विशाल रावत, कमरू अजनार, सुनील खेड, तरूण जैन, संजय फिलोमन, भूपेंद्र चौहान भाभरा, शब्बीर भाई उदयगढ़, पार्षद फारूक खत्री, फरीद शेख, जाकीर भाई, एहमद भाई, लक्की राठौड, मिश्रीलाल राठौड व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। उधर भाजपा ने स्थानीय कृष्ण मंदिर से ढोल मांदल के साथ गैर निकालते हुए मेला स्थल पहुंचे जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, विधायक माधौसिंह डावर, जिला पंचायत सदस्य इंदरसिंह चौहान, नरसिंग मौर्य, संजय वाणी, राकेश राठौड आदि पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस वर्ष गेर में सभी पार्टी के लोगों ने अपने अपने झंडे-बैनरों का जम कर उपयोग किया। यह भी देखा जा रहा है की मप्र में कल आये चुनावी नतीजों का असर भी इन त्योहारी गेर पर रहा कांग्रेस जहां पूरी तरह जोश में आ गई वही भाजपा कुछ पस्त नजर आई। भगोरीये के अंतिम दिन प्रशासनिक अधिकारी भी अपने रंग में दिखे। जोबट जनपद की सीईओ दीपा कोटेस्थाने व नायब तहसीलदार सोनिका सिंह ने आदिवासी परिवेश धारण कर सबको चौंका दिया। इन दोनों प्रशासनिक महिला अधिकारियों ने आदिवासी परिवेश धारण कर भगोरिया पर्व का जम का आनन्द उठाया।