थांदला। जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा 7 दिवसीय नसो से संबंधित समस्याओ के उपचार हेतु स्थानीय त्यागी भवन मे आयोजीत शिविर का समापन हुआ।। शिविर मे डाॅ.भूपेन्द्र भाई रायचुरा ‘‘बम्बई वालों ’’ द्वारा 321 मरीजों का इलाज किया। शिविर के दौरान प्रतिदिन 40 मरीजों का उपचार किया गया। शिविर के दोरान बब्बु भाई मिस्त्री, शैतानमल प्रजापति, मणीलाल धोबी, जुबेदा बेाहरा, नानालाल श्रीमाल समेत कई मरिजों को गम्भीर समस्याओं से निदान मिला। समापन पर डाॅ.भुपेन्द्र भाई रायचुरा एवं सहयोगीयों को जैन सोश्यल गु्रप के अध्यक्ष हेमन्त श्रीमाल ,सचीव हितेष षाहजी ,लायंस क्लब अध्यक्ष कैलाशचन्द्र कारा ,दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष अभय मेहता ,नगीन शाह, किरणबाला पावेचा ,ललीत भसंाली ,प्रदीप जैन,आशीष कांकरिया,मंगलेष श्रीश्रीमाल ने साल श्रीफल भेंट कर उनके द्वारा दी गई सेवाओं हेतु आभार व्यक्त किया गया। रायचुरा ने कहा कि जिन लोगो के भाव सेवा से भरे होते है मैं वहां अपनी सेवाएं जरुर देता हूं जैन सोश्यल ग्रुप के सदस्यों ने जो सेवाए दी है उसे देखते हुए मे भविष्य मे लगातार थांदला मे पहुंच अपनी सेवाएं देता रहुंगा ओर भविष्य मे वृहद स्तर के शिवर का आयोजन हो ऐसा प्रयास करुंगा। अवसर पर बडी सख्यां मे शिविर से लाभान्वीत नगरवासी एवं जैन सोश्यल ग्रुप के सदस्य गण उपस्थित रहे।
Trending
- मिशन D:3 के तहत हुई शादी में पहुंचे एसपी, ना डीजे बजा ना शराब परोसी
- पूरे विकासखंड में शासकीय कन्या उमावि रामा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
- काला बैग लेकर पुलिस जैसी वर्दी में बामनिया में घूम रहा था संदिग्ध
- हत्या के 5 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड से किया दंडित
- बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी, छुटि्टयां भी रद्द
- संघ शिक्षा वर्ग का भूमिपूजन कार्यक्रम व ध्वज स्थापना साथ हुआ संपन्न
- खाटला बैठक में ग्रामीणों को बाल विवाह के प्रति जागरूक किया, इसके दुष्परिणाम बताए
- तेज रफ्तार का कहर: एक युवक की गई जान, एक गंभीर रूप से घायल
- ग्राम बनी में चरवाहा जागरूकता सम्मेलन हुआ, 127 वन समितियों ने लिया भाग
- उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 72 प्रतिशत जबकि हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 64 प्रतिशत रहा