थांदला। जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा 7 दिवसीय नसो से संबंधित समस्याओ के उपचार हेतु स्थानीय त्यागी भवन मे आयोजीत शिविर का समापन हुआ।। शिविर मे डाॅ.भूपेन्द्र भाई रायचुरा ‘‘बम्बई वालों ’’ द्वारा 321 मरीजों का इलाज किया। शिविर के दौरान प्रतिदिन 40 मरीजों का उपचार किया गया। शिविर के दोरान बब्बु भाई मिस्त्री, शैतानमल प्रजापति, मणीलाल धोबी, जुबेदा बेाहरा, नानालाल श्रीमाल समेत कई मरिजों को गम्भीर समस्याओं से निदान मिला। समापन पर डाॅ.भुपेन्द्र भाई रायचुरा एवं सहयोगीयों को जैन सोश्यल गु्रप के अध्यक्ष हेमन्त श्रीमाल ,सचीव हितेष षाहजी ,लायंस क्लब अध्यक्ष कैलाशचन्द्र कारा ,दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष अभय मेहता ,नगीन शाह, किरणबाला पावेचा ,ललीत भसंाली ,प्रदीप जैन,आशीष कांकरिया,मंगलेष श्रीश्रीमाल ने साल श्रीफल भेंट कर उनके द्वारा दी गई सेवाओं हेतु आभार व्यक्त किया गया। रायचुरा ने कहा कि जिन लोगो के भाव सेवा से भरे होते है मैं वहां अपनी सेवाएं जरुर देता हूं जैन सोश्यल ग्रुप के सदस्यों ने जो सेवाए दी है उसे देखते हुए मे भविष्य मे लगातार थांदला मे पहुंच अपनी सेवाएं देता रहुंगा ओर भविष्य मे वृहद स्तर के शिवर का आयोजन हो ऐसा प्रयास करुंगा। अवसर पर बडी सख्यां मे शिविर से लाभान्वीत नगरवासी एवं जैन सोश्यल ग्रुप के सदस्य गण उपस्थित रहे।
Trending
- साध्वीश्री निखिलशीलाजी के सान्निध्य में आठ दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 20 अगस्त बुधवार से होगा प्रारंभ
- सड़क किनारे हुआ गहरा गड्ढा, दुर्घटना का भय
- पेंशन लेने पहुंची महिला को बाइक ने टक्कर मारी
- जनजाति विकास मंच ने वन संचार कार्यक्रम आयोजित किया, युवाओं ने किया श्रमदान
- जिला पंचायत सदस्य डावर ने बड़ा गुडा में स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन
- देवकीनन्दन श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
- आम्बुआ में बिजली की कड़क तथा बादलों की गरज के साथ तेज बारिश हुई
- नानपुर में गो-तस्करी पर ग्रामीणों ने उठाया कड़ा कदम, पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग
- संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय एवं भव्य आयोजन
- जोबट में इस दिन चार घंटे बंद रहेगी बिजली