झाबुआ लाइव के लिए दिनेश वर्मा की रिपोर्ट –
झाबुआ डीआरपी लाइन स्थित पुलिस विभाग के शासकीय कुएं में आज एक बकरे की जान पर बन आई। कुत्तों द्वारा पीछा करने के दौरान घबराया एक बकरा इस कुएं में जा गिरा और फिर शुरु हुआ उसके जीवन और मौत का खेल, लेकिन कहावत है जाको रखे साईंया मार सके न कोय। इस कहावत के अनुसार इस की जान बचनेे के लिए वहां से गुजर रहे पुलिस के दो जवान जितेंद्र गोहिल व रमेश कनेश आ गए और कुएं में उतरकर डूबने से बचने का प्रयास कर रहे बकरे को बचने की कोशिश करने लगे। इसी बीच पास ही में काम कर रहे दो श्रमिक दिलीप खडिया व राकेश खडिया भी पुलिस के दो जवानों की मदद के लिए कुएं में उतरे और कड़ी मशक्कत के बाद रस्सियों से बांधकर बकरे को सुरक्षित ऊपर निकालकर बचा लिया गया।
घटना के बाद सतर्कता की जरुरत
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान प्रत्यक्षदर्शी भी यहां मौजूद थे उन्होंने चारों युवकों के इस साहसिक जीवदया के काम की प्रशंसा की। साथ ही यह भी कहा कि कुआं जब पेयजल के लिए उपयोग में नहीं आ रहा है तो इसे बंद कर देना चाहिए। अशोक यादव कहते है कि यहां गोमाता भी आसपास विचरण करती हैं अगर वह इस कुएं में गिर जाए तो मुश्किल हो जाएगी।
Trending
- पूर्व विधायक पटेल की पुत्री की शादी में पहुंचे कई नेता, देर रात तक चला कार्यक्रम
- कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत
- घर से निकला बालक हुआ लापता, परिजन ने पुलिस को दी सूचना
- गणावा बने चंद्रशेखर आजाद नगर के जनपद अध्यक्ष
- ईको और क्रेटा कार में हुई भिड़ंत, दो लोगों की मौत
- नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत
- डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत व्याख्यान माला का आयोजन हुआ
- ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक बालिका की मौत
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण
- प्रभारी मंत्री संपतिया उइके आलीराजपुर आएंगी