किराना दुकानों में केश नहीं मिला तो चुरा ले गए लाखों का किराना सामान

May

1झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
काजू, बादाम, तेल, चॉकलेट और बीड़ी-सिगरेट यह सामान चोरों ने चुराया, केश रुपए नहीं मिले तो दुकान में रखा हजारों रूपए का किराना सामान चुरा कर ले गए। वहीं एक अन्य दुकान पर सीसीटीवी कैमरा व रिसिवर भी तोड़ दिया। समीपस्थ ग्राम सारंगी में शनिवार रात्री में अज्ञात चोरों ने बस स्टैंड पर स्थित दो दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें लगभग 80 हजार रूपए का सामना सहित नकदी चोरी कर ले गए। जीवन राठौड़ की किराना की दुकान में छत पर से टावर तोडक़र दुकान में प्रवेश किया, जहां वे घी,तेल, काजू, बादाम, बीड़ी-सिगरेट, तेल सहित सिंचाई पाइप और 2 हजार नगद सहित कुल 60 हजार रूपए का सामान चोरी कर ले गए, जिसके बाद समीप की राकेश बम्बोरी की खाद बीज की दुकान में से नगदी सहित 20 हजार रूपए का सामान ले गए। इसके साथ ही बम्बोरी की दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे भी तोड़ गए और रिसीवर को भी तोडक़र ले गए ताकी पुलिस को किसी प्रकार का कोई सबूत नहीं मिले। रविवार को सुबह एसडीओपी अवास्या, प्रभारी टीआई एमएल भाटी,फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट दिनेश राठी, चौकी प्रभारी खान भी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही पुलिस ने डॉग स्क्वॉर्ड के साथ पूरी दुकान में चोरों के सुराग के लिए जांच की।