28 को जियोस समीक्षा करेंगे प्रभारीमंत्री विश्वास सारंग

0

झाबुआ। जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक 28 नवंबर को प्रात: 10.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में होगी। बैठक में जिला योजना बजट वर्ष 2017-18 का अनुमोदन किया जाएगा। कृषि विभाग में राज्य पोषित नल कूप योजना की दर, हाइस्कूल/हायर सेकंडरी स्कूलों के परीक्षा केन्द्रों का अनुमोदन किया जाएगा। कल्याण योजना के पंजीयन एवं योजनाओं का लाभ दिलाने की समीक्षा की जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, मप्र कर्मकार मंडल की हितग्राही मूलक योजना, मुख्यमंत्री केश शिल्पी कल्याण योजना, मुख्यमंत्री हाथ ठेला एवं साइकल रिक्शा चालक योजना, मुख्यमंत्री घरेलू कामकाजी महिला कल्याण योजना, मुख्यमंत्री पथ पर विक्रय कल्याण योजना, मुख्यमंत्री हम्माल एवं तुलावटी सहायता योजना 2008, चालक परिचाालक कल्याण योजना 2015, लाडली लक्ष्मी योजना एवं सुपोषण अभियान, महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति, राज्य बीमारी सहायता एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम कृषि आय को दोगुना करने की कार्ययोजना एवं समग्र स्वच्छता अभियान की समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर आशीष सक्सेना ने तैयारियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में नियत दिनांक एवं समय पर अपने विभाग की समस्त जानकारी सहित उपस्थित हो एवं समीक्षक विभाग अपने विभाग की अद्यतन जानकारी पांवर पाइंट, सॉफ्ट कापी में एवं ए-4 साईज लैंड स्केप बॉण्ड पेपर में पच्चीस-पच्चीस प्रतियों में साथ ही पिछली बैठक का कार्यवाही विवरण 23 नवम्बर 2016 तक जिला योजना कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
निकाली जाएगी स्वच्छता रैली-
8.30 बजे से 9 बजे तक हर गांव में स्वच्छता का संदेश देने के लिए रैली आयोजित की जायेगी। उसके बाद रैली सभी ब्लाक मुख्यालय पर एकत्रित होकर जनपद स्तर पर शहर में स्वच्छता रैली आयोजित कर जनजागरूकता का संदेश देने के बाद जिले की सभी 6 जनपद के लोग झाबुआ मुख्यालय पर 12.30 बजे एकत्रित होगे उसके बाद रैली को जिला मुख्यालय से रवाना किया जाएगा।
साथीदार पंचरत्न योजना का होगा शुभारंभ –
28 नवम्बर को जिला स्तर पर अन्त्योदय मेला कार्यक्रम आयोजित कर जिले में प्रौढ़ शिक्षा पाने वाले सबसे बुजुर्ग का सम्मान किया जाएगा। साथीदार पंच रत्न योजना का शुभारंभ किया जाएगा एवं प्रभारी मंत्री द्वारा साथीदार पंचरत्नों का मंच पर स्वागत किया जाएगा जिसमे उद्योग, कृषि, पशु चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग द्वारा चयनित पांच व्यक्ति शामिल है। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.