25 गांवों की इलेक्ट्रिक पॉवर कट : स्टूडेंट व किसान हुए बेबस

0

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
खरडूबड़ी के आसपास के लगभग 25 गांवों की विद्युत सप्लाई पिछले तीनों से बंद कर दी गई, जिससे इन 25 गांवों में पढऩे वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों से जूझ रहे हैं। रात लाइट नहीं होने से वे अंधेरे और मच्छरों के बीच पढ़ाई कर विद्युत विभाग को कोस रहे हैं। गौरतलब है कि 10वीं-12वीं की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है और अंचल के गांवों में लाइट नहीं मिलने से विद्यार्थी वर्ग अब दिक्कतों में है। इसी तरह गांव में बिजली सप्लाई बंद होने से हर्जाना किसान भी भुगत रहे हैं उनकी गेहूं-चने की फसल खेतों में खड़ी है और उन्हें सिंचाई की सख्त आवश्यकता है लेकिन विद्युत विभाग की मनमनी से फसल खराब होने की कगार पर है। धमोई तालाब का पानी किसानों को सिंचाई के लिए छोड़ दिया गया है और किसान इलेक्ट्रिक पॉवर नहीं मिलने से बेबस नजर आ रहे हैं। इस दौरान भाजपा मुकेश गोयल का कहना है कि आसपास के गांवों के छात्र-छात्राओं को परीक्षा के समय विद्युत नहीं प्रदाय करने समझ से परे है, तीन दिनों से क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.