24 घंटे से गांवों में ब्लैकआउट, ग्रामीण परेशान

0

अलीराजपुर लाइव के लिए कट्ठीवाड़ा से गोपाल राठौड़ की रिपोर्ट-
बारिश का मौसम शुरू होते ही कट्ठीवाडा के ग्रामीण इलाकों में ब्लैक आउट की स्थिति सामान्य बात है। वजह पहाड़ी इलाका है और विद्युत लाइन घने जंगलों व झाडिय़ों के बीच से होकर गुजरती है। इस करण बारिश के मौसम में में आंधी-तूफान के बारिश होती है तब तो जंगलों से गुजरने वाली लाइनों पर पेड़ गिर जाते हैं और विद्युत लाइन को धराशायी कर देते हैं। और इसका खामियाजा रहवासियों को ब्लैकआउट के रूप में भुगतना पड़ता है। गुरुवार को आंधी से तेज बारिश से कट्ठीवाडा तहसील के लगभग एक दर्जन गावों के लोगों को ब्लैकआउट की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। डाबचा, भूरीआम्बा, मोटीवडोई, खामडका, नानी, वडोई, केवडी, कोलयारी, बड़ा खेड़ा, जबानिया में बीते 24 घंटों से बिजली नहीं होने पर गरमी व उमस से ग्रामीण परेशान है और उनके रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे है।
आंधी से टीन शेड उड़ा-
गुरुवार शाम को जमकर चली आंधी से कट्ठीवाड़ा के ग्राम बड़ाखेड़ा के मींद्रिया वेजिया के मकान का शेड उड़ गया जिससे ग्रामीण काफी परेशान दिखाई दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.