विरोध प्रदर्शन में मुकम्मल बंद रहा पेटलावद, भाजपा से नाराज पदाधिकारियों ने दिए इस्तीफे

0

14pet-01a 14pet-03cझाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
बुधवार रात्रि में पुलिस के द्वारा की गई ज्यादती के विरोध में हिंदू संगठनों का विरोध आज शुक्रवार को भी जारी रहा है जिसमें जनता ने पूरा सहयोग दिया और पेटलावद नगर पूरी तरह बंद रहा और विभिन्न स्थानों पर चक्काजाम भी किया गया। नगर के हर गली मोहल्ले की छोटी बड़ी दुकानें भी बंद रही। हिंदू जागरण मंच के आहवान पर नगर बंद किया गया। दोपहर 12 बजे पुराना बस स्टैंड से एक वाहन रैली निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई श्रद्धांजलि चौक पंहुची। जहां दोपहर 1 से 4 बजे तक चक्काजाम किया गया।
किया चक्काजाम- श्रद्धांजलि चौक पर गुजरात स्टेट हाइवे पर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा चारों तरफ से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाते हुए चक्काजाम कर दिया। जिससे सड़क के चारों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बाहर से आने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रतलाम, बदनावर, झाबुआ, इंदौर, बामनिया और थंादला से होकर गुजरात की और जाने वाले वाहनों के पहिये थम गये और चारों और से यातायात जाम रहा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुख्य मार्गो और स्टेट हाईवे पर चक्काजाम करने वालों की वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जा रही है और अधिकारियों के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश अनुसार चक्काजाम करने वालों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।
मुक्कमल बंद रहा पेटलावद-
हिंदू संगठनों के आहवान पर नगर के सभी व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे वही प्रतिदिन मुख्य मार्ग पर ठेला लगाकर छोटा मोटा व्यापार करने वाले फुटकर घुमटीधारियों और व्यापारियों ने भी अपने व्यवसाय बंद रखकर बंद का पूर्ण समर्थन किया। यहां तक की चौरहो पर और अंधरूनी क्षेत्र में झुंड के रूप में खड़े लोग चाय पानी व पान गुटखे के लिए भी तरस गये वही आसपास के क्षेत्र कोदली, बामनिया, रायपुरिया, रूपगढ़, करड़ावद भी पूर्ण रूप से बंद रहा वही ग्राम सारंगी में संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीओपी राकेश व्यास और टीआई करणीसिंह शक्तावत के पुतलों का दहन कर विरोध प्रदर्शन करते हुए सारंगी नगर को बंद रखते हुए मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया और सारंगी में संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार धनजी गरवाल को ज्ञापन सौंपा गया। इस तरह से हिन्दू संगठनों द्वारा बुलाया गया नगर पूर्ण रूप से बंद सफल रहा।
प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था-
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रशासन और पुलिस के द्वारा वज्र व पुलिस वाहनों के माध्यम से पेटोलिं्रग की जा रही थी,, वही पुलिस के द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही थी। नगर के सभी चैराहों के साथ ही साथ गांधी चैक, झंडा बाजार, राजापुरा, गणपति चौक, नई बस्ती, काजीपुरा सहित कई गली मोहल्लों में पुलिस के जवान दिन में गश्त करते नजर आए।
जमानत आवेदन पर सुनवाई अब सोमवार को-
पुलिस के द्वारा गुरूवार को गिरफतार कर जेल भेज गये छह लोगों नरेन्द्र पडिय़ार, संदीप भायल, दशरथ आंजना, अंकित सेंचा, लाला परमार, व मनोहर चौहान की और से झाबुआ में जमानत के लिए लगायी गयी याचिका पर सुनवाई जिला जज के द्वारा 17 अक्टूबर सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। ऐसी स्थिति में अब सोमवार तक छह लोगों को जिला जेल झाबुआ में ही रहना होगा। ऐसी स्थिति में हिन्दू संगठनों का आक्रोश और विरोध प्रदर्शन बढऩे जैसी स्थितियां निर्मित हो रही है।
सौंपा ज्ञापन-
शुक्रवार शाम को पांच बजे हजारों कार्यकर्ताओं व भीड़ के साथ तहसील कार्यालय में पंहुचकर हिंदू संगठन के द्वारा राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सीएस सोलंकी को सौंपते हुए टीआई, एसडीओपी और 12 पुलिसकर्मियों के निलंबन के साथ दर्ज एफआईआर वापस लेने मांग की।
पदाधिकारियों ने दिए इस्तीफे-
एसडीओपी और टीआई के विरूद्ध कार्रवाई मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन का नतीजा नहीं निकलने और भाजपा के संभाग व प्रदेश स्तर के मंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री का अब तक इस संबंध में स्थानीय भाजपा के पदाधिकारियों का सहयोग व सुनवाई नहीं करने से नाराज होकर भाजपा के मंडल महामंत्री प्रकाश मुलेवा, सारंगी के नगर अध्यक्ष संजय उपाध्याय सहित सहित भाजपा के कई पदाधिकारियों द्वारा इस्तीफा दे दिया गया है। नगर निरीक्षक करणीसिंह शक्तावत से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार है। बंद के बीच नगर में शंाति रही। पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.