अवैध देशी कट्टे-कारतूस वैन में ले जा रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

May

kd झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि पुलिस गश्त के दौरान खवासा पुलिस ने अवैध रूप से एक देसी कट्टा 12 बोर और 1 जिंदा कारतूस ले जा रहे मारुती ओमनी क्रमांक एमपी 45 बीबी 1217 सवार हिमराज पिता कम्मा डामोर उम्र 35 वर्ष निवासी बड़ी कयडावद को गिरफ्तार किया है । खवासा पुलिस चौकी प्रभारी शिवकुमार कुशवाह ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफ़ेद कलर की मारुती ओमनी से आ रहा है जिसके पास बारह बोर का एक देसी कट्टा और जिन्दा कारतूस है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अपने स्टॉफ के साथ सक्रिय हो गए और स्थानीय बस स्टैंड पर घेराबंदी कर झाबुआ की ओर से आ रहे वाहन चालक को रोकने का प्रयास किया किन्तु चालक ने गाड़ी न रोकते हुए तेज रफ्तार से गाड़ी निकाल कर भागने का प्रयास किया। भागने पर चौकी प्रभारी कुशवाह ने अपने स्टाफ के साथ गाड़ी का पीछा करते हुए उसे बाजना रोड पर मकोडिय़ा फाटे से पकड़ पूछताछ की। तलाशी लेने पर आरोपी की पेंट से 12 बोर देसी कट्टा और 1 जिन्दा कारतूस पाया गया। पूछताछ में हिमराज ने लाइसेंस नहीं होना बताया जिसपर देसी कट्टा और कारतूस जब्त कर आरोपी हिमराज को गिरफ्तार कर लिया गया। मारुती ओमनी को भी जब्त कर चौकी पर खड़ा कर लिया गया। चौकी प्रभारी शिवकुमार कुशवाह के अनुसार आरोपी के खिलाफ धारा 25(1) ए 27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है आगे विवेचना जारी है । आरोपी को पीछा कर पकडऩे में प्रधान आरक्षक शैलेंद्र शुक्ला, प्रधान आरक्षक विजय सैनी, आरक्षक विजेंद्र यादव, आरक्षक प्रहलाद गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा।