2018 में सत्ता में अगर आए तो पांचवी व छटी अनुसूचित लागू करेगी कांग्रेस : दीपक बावरिया

0

अलीराजपुर लाइव के लिए ब्यूरो चीफ फिरोज खान की रिपोर्ट-
अगर 2018 में कांग्रेस मध्यप्रदेश में सत्ता में आई तो संविधान प्रदत्त पांचवीं एवं छठवीं अनुसूची लागू की जाएगी। इतना ही नहीं घोषणा पत्र में चुनाव के पहले इसे लागू करने का वादा किया जाएगा। यह बात आज मप्र कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर में कही। कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया के पुत्र डॉ. विक्रांत भूरिया की आदिवासी जनचेतना पद यात्रा के समापन अवसर पर आजाद नगर पहुंचे दीपक बावरिया ने कहा कि कांग्रेस इस बार यह रणनीति बना रही है कि मध्यप्रदेश में जो कांग्रेस के लिए मुश्किल सीटे हैं उनको चिहिन्त कर लिया जाए और समय से पहले उनके उम्मीदवारों का एलान कर दिया जाए, ताकि कांग्रेस उम्मीदवार को अपने चुनाव प्रचार अभियान एवं रणनीति बनाने के लिए पर्याप्त समय मिल जाए। मीडिया की ओर से यह पूछे जाने पर की कांग्रेस जनता के मुद्दों पर शिवराजसिंह सरकार के विफल होने की बाते करती है लेकिन जनता के लिए सडक़ों पर उतरकर विपक्ष की भूमिका कब निभाएंगी? इस पर दीपक बावरिया ने कहा कि इसी योजना पर काम चल रहा है। प्रदेश कांग्रेस की सभी इकाइयों को सक्रिय किया जा रहा है अगले एक-दो माह में आप कांग्रेस को जनता के लिए सडक़ों पर देखेंगे। एक प्रश्न के जवाब में दीपक बावरिया ने मीडिया में चल रही कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के चेहरे की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि यह सब भाजपा द्वारा प्रायोजित अटकले है जो प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में समय-समय पर जारी करवाई जाती है। कांग्रेस पार्टी जब भी इस संबंध में कोई फैसला करेगी वह मीडिया के सामने नहीं होगा बल्कि फैसला लेकर मीडिया को बताया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.