20 सितंबर को करवड़ में सत्यनारायण मोर्य देंगे देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम

0

झाबुआ लाइव के लिए घुघरी से वीरेंद्र बसेर की रिपोर्ट-           स्थानीय नागणेचा माता मंदिर में करवड़, सांरगी, बामनिया, बरवेट के लोगों द्वारा वंदे मातरम ग्रुप का गठन किया गया जिसमें आगामी गणेशोत्सव, नवरात्रि महोत्सव में देशभक्ति कार्यक्रम भारत भक्ति संस्थान के बाबा सत्यनारायण मोर्य द्वारा 20 सितंबर को स्थानीय हायर सेकंडरी स्कूल मैदान पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष सुरेश आर्य होंगे। साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्रसिंह मोटापाला, क्षेत्रीय विधायक निर्मला भूरिया, थांदला विधायक कलसिंह भाबर, झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, सीसीबी चेयरमैन गौरसिंह वसुनिया भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का संक्षक सालीग्राम पाटीदार, संयोजक कृष्णपालसिंह गंगाखेड़ी, सह संयोजक दुर्गादास राठौर मोटापाला, कोषाध्यक्ष भंवरसिंह गेहलोत, सचिव रमेश पोरवाल, सह सचिव सुखराम मोरी को बनाया गया। वही सदस्य के रूप में मुकेश राणा, मनोहर मालीवाड सरपंच, प्रकाश सोलंकी, बद्रीलाल पाटीदार, मुकेश कटारा (मोर), दशरथसिंह पंवार (मोर), घनश्याम पोरवाल (घुघरी), पप्पू गामड़ (बेगनबर्डी), शंभुसिंह गामड़ (बेगनबडऱ्ी) निलेश मीणा का इस कार्यक्रम में सहयोग दिया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.