झाबुआ Live के लिए ” राणापुर” से ” मयंक गोयल” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
जनसवांद में एसपी में ने सुनी लोगो की समस्या, फर्जी चिट फंड कम्पनियो होगी कार्यवाही, लोगो सावधान रहने को कहा
जनसवांद की शुरुआत आज एसपी संजय तिवारी ने राणापुर थाने से की जिसमे एसपी लोगो की समस्या खुल कर सुनी लोगो को समस्या निराकरण का करने आश्वाशन दिया। लोगो को जागरूक किया आप कोई भी गैर सरकारी कंपनी ने निवेश न करे। कोई भी ऐसे प्रोलभन देने वाली कंपनी के बारे आप तुरत पुलिस को सूचना दे।
ग्रामीण लोगो ज्यादा शिकार हुए
चिटफंड कंपनियो के झांसे में ग्रामीण लोगो प्रोलोभन देकर ज्यादा शिकार हो रहे हे ग्रामीण। ऐसी फर्जी चिटफंड कंपनी जो लोगो को बरगला कर रूपये लेकर उनका पैसे वापस नही लौटती गए उस पुलिस द्वारा कड़ी कर्यवाही की जायेगी। छोटी सेविंग वाले गरीब लोग इन कंपनियो के झांसे में आकर इन्वेस्ट कर देते हे फिर कंपनिया कही भाग जाती हे। ऐसी कंपनियो आप लोगो सावधान रहिए। जब तक पुलिस को जनता का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक पुलिस भी कुछ नही कर पायेगी।
42000 हजार भरे अब नहीं दे रहे रूपये
मालीपुरा निवासी गट्टू बेन माली ने एसपी से जनसवांद में शिकायत की उसने सनशाइन नामक कंपनी में सुनील नाहर को 42000 हजार रूपये भरे और कहा की 65000 हजार मिलेगे लेकिन अब रूपये नहीं दे रहे हे। जब मांगते हे तो रूपये देने का नाम नही लेते हे।
ये कंपनियो के नाम जहा लोगो रूपये फंसे हुए हे
राणापुर निवासी राजू टेलर ने एसपी को बताया की नगर में बीपीएन, जीलाइफ, सनशाइन हाईटेक, सूर्यप्रकाश, कामधेनु, और कई कंपनियो जिसमे राणापुर एवं आसपास के ग्रामीण लोगो इन्वेस्ट किया जिसका रिफंड देने में अब आनाकानी कर रहे हे। पीड़ित एजेंट के यहाँ चक्कर लगा लगा कर परेशांन हो रहे हे।