1110 उपभोक्ताओं से 33.86 लाख की वसूली करने पर लाइनमैन दीपक पंचाल को मिला सम्मान

0

92 झाबुआ लाइव के लिए कल्याणपुरा से गगन पंचाल की रिपोर्ट-
कल्याणपुरा क्षेत्र के लाइनमैन दीपक पंचाल मेघनगर वितरण केंद्र संचा संधा संभाग झाबुआ द्वारा समाधान योजना के अन्तर्गत मेघनगर वितरण केंद्र के कल्याणपुरा फ्यूज ऑफ कॉल सेंटर पर 1110 उपभोक्ताओं से 33.86 लाख रुपए की उल्लेखनीय वसूली की गई एवं 376 अस्थाई कनेक्शनों को स्थाई कनेक्शनों में परिवर्तित के साथ साथ गत वर्ष की तुलना में वर्तमान वर्ष 2016-17 में 4 अस्थाई कनेक्शन अधिक प्रदाय किए एवं फ्लेट रेट बिलो की बकाया राशि निरंक करने का उल्लेखित कार्य किया गया। इसके लिए मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत मंडल कंपनी इंदौरने दीपक पंचाल को प्रशस्ति पत्र सम्मान के रुप में प्रदान किया गया दीपक पांचाल को उक्त सम्मान मिलने पर उनके मित्रों और नागरिकों ने उल्लेखनीय कार्य करने के लिए उन्हें बधाई दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.