झाबुआ । सार्वजनिक गणेश मंडल राजवाडा चोक द्वारा आगामी 17 से 27 सितंबर तक आयोजित किये जाने वाले सार्वजनिक गणषोत्सव को भव्य पैमाने पर मनाये जाने के लिये बुधवार शाम को राजवाडा चोक स्थित सत्यनारायण मंदिर पर मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर मनाये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया तथा इसके लिए प्रभारियों के रूप मे जिम्मेदारियां सोंपी गइ। मंडल के मीडिया प्रमुख हर्ष भट्ट एवं राजेन्द्र सोनी के अनुसार 17 सितंबर को श्रीजी की नगर मे शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा दोपहर 12 बजे श्रीजी की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा रमेश उपाध्याय, भागवत शुक्ला, जनार्दन शुक्ला, जैमिनी शुक्ला द्वारा कराई जाएगी। रात्री में गणेश पुराण जैमिनी शुक्ला द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा । 18 सितंबर को रात्रि 8.30 बजे से गोपाल युवा मंडल द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी तथा सिहौर जिले की प्रसिद्ध महिशासुर मर्दिनी भजन मंडल द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा । इसके लिए रूपक त्रिवेदी,विषालभटृ,जितेन्द्रषाह,जयेन्द्र बैरागी, मुकेष संघवी, को प्रभारी बनाया है । 19 सितम्बर को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसके प्रभारी जितेन्द्र पटेल, मनीशव्यास, नीरजसिंह राठौर एवं दीपक माहेष्वरी रहेगें । 20 सितम्बर को संगीतमय सारे गा मा पा की प्रस्तुति रात्री में भारती सोनी,कीर्ति देवल,लता देवल एवं राहूल बैरागी के नेतृत्व में सम्पन्न होगी । 21 सितम्बर को झाबुआ मोस्ट टेलेंट कार्यक्रम आषीश पाण्डे, धर्मेन्द्र मालवीय, रविराज राठौर, अजय पोरवाल के मार्गदर्षन में संपन्न होगा । 22 सितम्बर को बजरंग बाधपारायण कृश्णकांत षाह,षेशनारायणमालवीय एवं प्रषांत षाह के नेतृत्व में तथा 23 सितम्बर को प्रष्न मंच सौभाग्यसिंह चैहानएवं हर्श भट्ट, मनीशत्रिवेदी के नेतृत्व में सम्पन्न होगा । 24 सितम्बर को गुरुद्वारा थांदला की भजन संध्या भागवत षुक्ला, आचार्य नामदेव एवं जितेन्द्र अग्निहौत्री के मार्गदर्षन में होगी । 25 सितम्बर को साजरंग द्वारा प्रसिद्ध नाटक एक था गधा का मंचन धमेन्द्र मालवीय,षैलेन्द्र राठौर एवं भरत व्यास के नेतृत्व में प्रस्तुत किया जावेगा । 26 सितम्बर को मारूति रामायण मंडल रानापुर की संुदरकांड पाठ की प्रस्तुति होगी जिसके संयोजक महेषपाण्डे, राजेन्द्रषाह एवं रविराज राठौर होगें । अन्तिम दिन 27 सितम्बर को सायंकाल श्री गणेषजी के पूजन-आरती के साथ नगर में रंगारंग झांकिया निकालीजावेगी तथा विसर्जन कार्यक्रम लोकेन्द्रसिंह, सुरेष कांठी,रविराजराठौर, राम गोपाल षर्मा, संुषीलपण्डा के मार्गदर्षन में संपन्न होगा । बुधवार को आयोजित बैठक में महासचिव नानालाल कोठारी ने विस्तार से हर कार्यक्रम की जानकारी प्रस्तुत की जिसे उपस्थित सदस्यों ने एक मत से स्वीकार किया । बैठक मे बडी संख्या में सदस्य गण उपस्थित थे ।
Trending
- श्रीराम मंदिर जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ
- रिश्वत लेते हुए सीएससी को लोकायुक्त टीम ने पकड़ा
- श्रीराम जीर्णोद्धार भूमि पूजन पूर्व भजन संध्या कार्यक्रम
- 13 दिसंबर को मेंटेनेंस के कारण इन गांवों में बंद रहेगी bijlo
- भाजपा ने की मंडल अध्यक्षों की सूची जारी…. पिटोल भाजपा मंडल अध्यक्ष पर पुनः दिनेश मेवाड़ (लाल गारी) को मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई
- जोबट विधायक सेना महेश पटेल विधानसभा के विकास के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को सौंपा माँग पत्र
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रिंगोल और छकतला आएंगे
- मुख्यमंत्री के आने से पहले व्यवस्थाएं देखने पहुंचे कैबिनेट मंत्री
- मां भद्रकाली मेले का हुआ शुभारंभ, माता को पोशाक चढ़ाई, पूजा अर्चना के बाद सरपंच उपसरपंच ने काटा फीता
- खाना खाने के बाद कुछ बालिकाओं को हुई पेट दर्द की शिकायत