झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट –
10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम मे नगर के संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र नम्य बरमेचा ने जिले की मेरिट दूसरे स्थान पर आकर नगर व जिले का नाम रोशन किया। वही नगर के कई प्रतिभावान होनहार छात्र-छात्राओं ने शानदार अंक अर्जित किए। नगर के अन्य होनहार भी जिन्होंने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जो इस प्रकार है-
नाम स्कूल प्राप्तांक प्रतिशत में
जूही नागर अणु पब्लिक स्कूल 94.16
सारांश श्रीमाल संस्कार पब्लिक स्कूल 93.6
गमंशा जैन अणु पब्लिक स्कूल 93.5
नवधा रुनवाल अणु पब्लिक स्कूल 93.16
अमरदीप झाला अणु पब्लिक स्कूल 92.8
दिव्येश शर्मा संस्कार पब्लिक स्कूल 92.16
इशिका छाजेड़ संस्कार पब्लिक स्कूल 91.6
तुषार राठौर अणु पब्लिक स्कूल 91.33
राजेश खपेड़ संस्कार पब्लिक स्कूल 90.1
यश नागर अणु पब्लिक स्कूल 90
श्रेया महता अणु पब्लिक स्कूल 89.33
हर्ष शर्मा संस्कार पब्लिक स्कूल 89.33
मुस्कान गादीया अणु पब्लिक स्कूल 87.5
अर्पिता जाल संस्कार पब्लिक स्कूल 87
गोल्डी शाहजी संस्कार पब्लिक स्कूल 87
निकिता बारिया संस्कार पब्लिक स्कूल 86
प्रवीण गोस्वामी संस्कार पब्लिक स्कूल 85.6
शुभम टेलर संस्कार पब्लिक स्कूल 85.15
नेहा भटेवरा शा.कन्या उमावि 85.66
Trending
- गरीब किसान का बेटा बना असिस्टेंट प्रोफेसर, गांव पहुंचने पर ग्राम वासियों एवं ईस्ट मित्रों ने किया स्वागत
- दीपावली का पूजन करने गई 16 वर्षीय बालिका की कुएं में डूबने से मौत
- यातायात पुलिस ने जब्त किए मोडिफाइड साइलेंसर
- आज़ादी के 75 साल बाद भी पानी को तरस रहे आदिवासी — 900 मीटर दूर से लॉरी में लाना पड़ता है पानी
- सारंगी में चाकूबाजी की घटना का खुलासा
- राधेश्याम मालानी का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
- एयरटेल टावर की करीबन 1728 फीट केबल चोरी
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल हुए ग्रामीणों को देखने अस्पताल पहुंचे एसपी, डॉक्टर से लिया हेल्थ अपडेट
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, कई घायल हुए
- थाना थांदला पर जब्त वाहन UP93CT9721 (आलोक एक्सप्रेस पार्सल वाहन प्राइवेट लिमिटेड ) के वाहन स्वामी व अन्य आरोपियों पर शीघ्र हो सकती है FIR दर्ज