होद मे गिरे मासूम की मौत ; परिजनों का आरोप डाक्टर देख लेते तो बच जाती जान

0

जितेंद्र वाणी @ नानपुर

अगर नानपुर का स्वास्थ केंद्र खुला होता ओर डाक्टर हमारे बच्चे को देख लेते तो शायद हमारा बच्चा जिंदा होता।यह आरोप आज सुबह एक हादसे के बाद नानपुर सरपंच सावनसिंह ओर मृतक बच्चे के काका कैलास ने लगाते हुऐ कलेक्टर अलीराजपुर को शिकायत करने की बात कही है ।

यह है पूरा मामला

आज सुबह करीब 8 बजे नानपुर के ही लोहार फलिया मे 3 साल का मासूम प्रितेश पिता मोहन घर के बाहर खेलते खेलते पानी के लिए बनी एक होद मे गिर गया था जब तक उसे निकाला जाता तब तक वह बेहोश हो चुका था गंभीर हालत मे उसे नानपुर अस्पताल ले जाया गया ..मृतक बच्चे के काका कैलास ओर सरपंच सावनसिंह का आरोप है कि नानपुर अस्पताल मे ना डाक्टर थे ना पैरामेडिकल स्टाफ .. काफी प्रयास के बाद जब कोई उपलब्ध नही हुआ तो बाइक से बच्चे को जिला अस्पताल के लिए लेकर रवाना हुऐ लेकिन रास्ते मे ही बच्चे ने दम तोड दिया। परिजनों का आरोप है कि यह विडंबना है कि नानपुर का पशु चिकित्सालय 24 घंटे सेवा के लिए उपलब्ध है लेकिन मानव के इलाज के लिऐ डाक्टस॔ ओर स्टाफ नदारद रहता है ।

यह बोले जिम्मेदार

हमारे पास ऐसा कोई पैसेंट नही आया है हमने रात्रिकालीन स्टाफ से पूछा था। उन्होंने भी मना किया है। अगर हमारे संज्ञान मे मामला आता तो हम तत्काल देखते ; यह आरोप गलत है। – Dr बबीता -मेडिकल आफिसर नानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.