होटल में कर रहे थे घरेलू गेस का उपयोग

0
झाबुआ लाइव के लिए रानापूर से एम.के. गोयल की रिपोर्ट 
IMG_2926सोमवार को खाद्य ओषधी, राजस्व विभाग के दल ने संयुक्त करवाहि की कई जगहो पर जाँच की गई  जोबत मार्ग पर आराधना पेट्रोल पंप के सामने शिव  पर 2-2 चूल्हे, सिलेण्डर, पुलिस थाने के सामने नरेन्द्र होटल पर से एक इंडेंन गेस की घरेलू उपयोग आने वाली टंकी चूल्हा, ज़ब्त कर लिया गया वही नगर के  महालक्ष्मी किराना से सोयाबीन तेल का सेम्पल जाँच के लिए लिया, इस सभी लागत मूल्य 6300 बताई गई हे ।कार्यवाही सुरेंद्र ठाकुर खाद सुरक्षा अधिकारी झाबुआ, आनंद चंगोद, एस.एस. गामड आपूर्ति आधिकारी रानापूर,पंकज अंचल, पटवारी अमरीश यादव ने की।
नगर में कई जगहो पर नहीं दिया ध्यान 
विभाग के द्वारा कार्यवाही तो की गई लेकिन कार्यवाही महज़ खाना पूर्ति नज़र आ रही हे, विभाग ने बस स्टैंड पर व नगर कई ओर अन्य जगहो जहाँ होटल में घरेलू सिलेंडरों चला रहे हे, ब्लैक  भरे पड़े हे, वो अधिकारियों को नज़र नहीं आए। छोटों दुकानदार, होटलों पर कार्यवाही की, बड़े रसूखदार होटल. किराना व्यापारियों के यहाँ क्यों नहीं की गई?
Leave A Reply

Your email address will not be published.