हायर सेकंडरी परीक्षा में माधव तिवारी ने जिले में किया टॉप

0

झाबुआ लाइव के लिए दिनेश वर्मा की रिपोर्ट-
शारदा विद्या मंदिर के छात्र माधव तिवारी ने जिले माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज घोषित किए परीक्षा परिणाम में जिले मैरिट सूची में अव्वल स्थान हासिल कर जिले, स्कूल तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। माधव तिवारी पिता बाल्मिक तिवारी 500 में से 474 अंक अर्जित कर 94.8 फीसदी जिसमें फिजिक्स में 100 में से 98 एवं मैथ्स में 97 अंक प्राप्त कर विशेष योग्यता भी हासिल की। इसी के साथ छात्र तुषार वाष्र्णेय पिता सुमन कुमार वाष्र्णेय ने ने 12वीं हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा में 500 में से 463 अंक अर्जित कर 92.6 फीसदी रिजल्ट बनाकर जिले की प्रावीण्य सूची में दूसरा स्थान हासिल किया, तो वही पेटलावद के छात्रा सुरभि हाड़ा ने 12वीं में 500 में से 462 अंक अर्जित कर जिले की मेरिट सूची में तीसरा स्थान हासिल किया।
दसवीं में तमन्ना जैन ने पाया प्रथम स्थान-
इसी के हाईस्कूल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में अणु पब्लिक स्कूल थांदला की छात्रा तमन्ना आनंद जैन 600 अंकों में 569 अंक प्राप्त कर जिले की मैरिट सूची में प्रथम हासिल किया। वही झाबुआ के यासीन कुरैशी 568 द्वितीय, अमन जैन 568 द्वितीय, थांदला के संत जोसफ स्कूल बड़ी धामनी के परेश मांगीलाल बामनिया ने जिले की सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही थांदला के संस्कार स्कूल में पढऩे वाले छात्र अमन कमलेश जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.