हाई वॉल्टेज लाइन से खेत में रखे गेहूं की फसल में लगी आग, क्विंटलों गेहूं जलकर हुआ खाक

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
नानपुर थाने के अंतर्गत आज माछलिया खटली मवड़ी फलिये में ढोकलिया केमतिया व मगन पिता राय सिंह की खेत में लगभग अलग-अलग 10-10 क्विंटल सूखे पड़े गेहूं की फसल राख हो गई। सरपंच व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लगभग 25 मिनट में फसल नष्ट हो गई। सरपंच ने बताया कि हाई वॉल्टेज की लाइन का तार टूटने से आग लग गई है जिसको हम लोगों ने पहले लाइट को बंद कर आग पर काबू पाया गया पटवारी व अन्य अधिकारी को फोन लगाया पर यह बाहर होने का बताया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.