हाइवे पर खड़े ट्रक में पूरी स्पीड से जा टकराई तूफान जीप, आदिवासी अंचल के 13 श्रमिकों की मौत

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से फिरोज खान (बबलू) की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
बीती रात गुजरात के खेड़ा जिले के कटलाना चौकड़ी पर एक तूफान जीप नैशनल हाइवे पर खड़े ट्रक से पीछे जा भिड़ी जिससे मौके पर ही अलीराजपुर जिले के 13 लोगों की मौत हो गई। हाइवे पर यह ट्रक किसी तकनीकी खराब होने के बाद खड़ा। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर से घायल हुआ है जिसका उपचार खेड़ा चिकित्सालय में चल रहा था। मृतक गुजरात में मजदूरी करने गए हुए थे और अपने इलाकेे में एक गमी में शामिल होने के लिए जीप से आ रहे थे। मरने वालों में सात लोग एक ही परिवार के हैं, मृतकों में छह महिलाएं व एक बालिका भी शामिल है। खेड़ा पुलिस के सब इंस्पेक्टर अनरुद्धसिंह राठौर ने बताया कि मृतकों में सात लोग अलीराजपुर जिले के आजादनगर थाने के खेरियामाली गांव के हैं जबकि चार लोग खुटाजा गांव के एवं दो लोग सेजावाड़ा गांव के हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद अलीराजपुर की प्रभारी कलेक्टर पी. अनुग्रह ने गुजरात के खेड़ा प्रशासन से संपर्क साधा है। वहीं क्षेत्रीय विधायक माधौसिंह डावर भी मृतकों के गांव सेजावाड़ा पहुंचे और मृतकों के अंतिम संस्कार की तैयारियों के साथ ही मृतकों के शव को यहां लाने की प्रक्रिया में जुट गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.