मेघनगर – आज हनुमान जयंती है सारे विश्व में खुशी है, बालाजी का जिसने नाम ले लिया जीवन उसका तर गया, जोरो से बोलो जय माता दी, नगाडा नगाडा बजने लगा, राधे राधे जपो चले आएगे बिहारी, सहित देशभक्ति गीतों की गूंज हनुमान जयंती के अवसर पर वनेश्वर मारूति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुटतालाब में देर रात तक गूंजती रही हनुमान जयंती की रात कविता पोडवाल की मधुर आवाज ने ऐसा जलवा बिखेरा की हजारों श्रोता अभिभुत हो गए। वनेश्वर मारूति कुटीर हनुमान मंदिर समिति फुटतालाब, पप्पू भैया मित्र मंडल, चुन्न भैया मित्र मंडल के तारतम्य में श्री गणेशजी, श्री महालक्ष्मीजी, श्री महासरस्वतीजी व श्री अंबेमातजी की प्राण प्रतिष्ठा की पांचवी वर्षगांठ पर आयोजित भजन संध्या में ऐसा सुर व ताल का समागम देखने को मिला की जंगल में मंगल सा नजारा रहा। आयोजकगण सुरेशचंद्र पूरमणल जैन, रिंकू भैया, राजेन्द्रसिंह नायक सहित समिति से जुडे लोग कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में दिन रात जुटे हुए है।
अतिथि भी हुए अभिभुत –कविता पोडवाल की भजन संध्या में पधारे डाॅं. विक्रांत भूरिया, डाॅ. शीना भूरिया, पूर्व विधायक रतनसिंह भाबर, जसवंत सिंह भाबर, जनपद उपाध्यक्ष नरवरसिंह हाडा, पूर्व जनपद अध्यक्ष कालूसिंह नलवाया, थांदला मार्केटिंग के अध्यक्ष फकीरचंद राठौड, मेेघनगर के मार्केटिंग अध्यक्ष संजय श्रीवास, सीसीबी महाप्रबंधक विजय कुमार कुलमी, प्रदीप जैन, मनोहर चोरडिया, सरंपच बहादुर खराडी, पत्रकार मोहन संघवी आदि भी भजनो पर घंटों अभिभुत हुए व आयोजन की प्रशंसा की व आयोजको को धन्यवाद दिया।
महाआरती में उमडे श्रद्धालुगण – रविवार दोपहर करीब सवा बारह बजे परम ध्यान योगी श्रद्धेय श्री उत्तमस्वामीजी महाराज के विशेष सानिध्य में व श्रीरामदास त्यागी बाबा, महंत मुकेशदासजी महाराज, श्री चितांमणी महाराज आदि साधु संतो की उपस्थिति में हनुमानजी की महाआरती सम्पन्न हुई। समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन, श्रीमती वीणा देवी जैन, श्रीमती सीमा जैन, राजेश जैन, जैकी जैन, पूजा, अंतिमबाला, जूही, बिन्नी, पूर्वी, रिनिष, तनिश, व सम्पूर्ण परिवार परिजन व समिति सदस्यों सहित हजारो श्रद्धालुओं ने महाआरती ग्रहण की। महाआरती पश्चात विषाल भंडारे में हजारो श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की वही सैकड़ो साधु संतांे को दान दक्षिणा भी दी गई। भंडारे पश्चात श्रद्धालुओं ने मेले का लुत्फ उठाया।
विराट कवि सम्मेलन –उक्त धार्मिक कार्यक्रम के तहत सोमवार रात्रि को अंतराष्ट्रीय अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें अंतराश्ट्रीय ख्याती प्राप्त कवियो द्वारा कवि सम्मेलन जिसमें पद्मश्री डाॅं. सुनील जोगी हास्य गीतकार (नई दिल्ली) कवि सम्मेलन का संचालन करेगे। आमंत्रित कवियो में सुश्रीममता शर्मा श्रृंगार रस (आगरा) सुश्री लता हया अंर्तराष्ट्रीय कवियत्री गीत गजल (मुम्बई), नवनीत हुल्लड हास्य पैरोडी (मुरादाबाद), हास्य एटम बम सांड नरसिंगपूरी (म. प्र.), गोविंद राठी राष्ट्रीय व्यंग्यकार (अकोदिया), लोकेश महाकाली हास्य, व्यग्य व वीर रस, (नाथद्वारा राज.), दुर्गेश कलम (अलीराजपुर) व जिले के लोकप्रिय ओजस्वी कवि निसार पठान रंभापुरी (मेघनगर) काव्य पाठ करेगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने का किया अनुरोध – आयोजन समिति से जुड़े हरिराम गिरधाणी, आनंदीलाल पडियार, सुभाष गेहलोत, दिनेश बैरागी, विकास बाफना, मनीष गिरधाणी, जेपी पंचाल, अनिल कोठारी, राहुल, सकरिया भाई, लालिया भाई आदि ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने व साहित्य लाभ लेने का अनुरोध जिले व क्षेत्रवासियों से किया।