हड़ताल के छठवे दिन बड़ी संख्या में सरपंच, सचिव डटे रहे

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
मप्र के सचिवों की 7 सूत्री मांग एवं सरपंचों की 17 सूत्री मांगों को लेकर आज अनिश्चितकालीन हड़ताल के छठे दिन भी हड़ताल जारी रही, जिसमें बड़ी संख्या में सरपंच, सचिवों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर अपनी जायज मांगों को लेकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। पंचायत सचिवों को अध्यापकों के समान छठवें वेतनमान, अनुकम्पा नियुक्ति, पदोन्नति, सहित 7 सूत्री मांग तथा सरपंचों की 17 सूत्री मांग जिसमें वित्तिय अधिकार वापस दिये जाने तथा सी.एस.आर. दर पूर्व की तरह जारी रखने की मांग की गई। सरपंच, सचिवों की हड़ताल के कारण पंचायत भवनों में तालाबंदी होने से ग्रामीणजन अत्यधिक परेशान दिखाई दे रहे है। सरपंच संघ के अध्यक्ष रमेश बारिया तथा सचिव संगठन के जिला महामंत्री रामचंद मालीवाड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार को सरपंच, सचिवों की जायज मांगे शीघ्र ही मान लेना चाहिए। मुख्यमंत्री ने 24 मार्च 2013 को अध्यापकों के समान वेतनमान दिये जाने संबंधी घोषणा की थी, जिसका अमल आज दिनांक तक नहीं हो सका। इसी प्रकार सरपंच संघ की लम्बित मांगों का निराकरण नहीं होने रोष है। धरना प्रदर्शन के समर्थन में भाजपा मण्डल थांदला के अध्यक्ष बंटी डामोर जिला पंचायत सदस्य राजेश वसुनिया पूर्व जनपद अध्यक्ष चेनसिंह डामोर ने भी सरपंच, सचिवों की मांगों को लेकर सम्बोधित किया। धरना प्रदर्षन कार्यक्रम में सचिव संघ के जिला महामंत्री रामचंद मालीवाड़ का जन्मदिवस धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सचिव संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष भावजी डामोर, भीमसिंह मुणिया, मांगु खराडी, कमलेश चौहान, सुमानसिंह मुणिया, धर्मेन्द्र भूरिया, जयंतीलाल मकवाना, सरपंच रामचंद वसुनिया, खुशाल सिंगाड़, रालु वसुनिया, बालु खडिय़ा, दिलिप डामोर तथा समस्त सचिव उपस्थित रहे।