हड़ताली स्वास्थ्य महिला कर्मियों का विरोध का अनोखा तरीका, मेहंदी से हाथों पर लिखा ‘कमल का फूल हमारी भूल’

0

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
नाम से महिला स्वास्थ्य कर्मी एवं पुरुष कर्मचारियों द्वारा मेहंदी लगाई गई।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज छठा दिन मगर प्रशासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारी बात करने को तैयार ही नहीं है। इस दौरान मरीजों की जमकर फजीहत हो रही है। संविदा महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने शासन द्वारा कोई ध्यान नहीं देने के चलते आज अनोखा विरोध किया। इस दौरान महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने हथेली पर मेहंदी में लगाई और लिखा ‘कमल का फूल-हमारी भूल’। तो दूसरी ओर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 7000 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हुआ। डेढ़ सौ टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण एवं माताओं की जांच प्रभावित हुई है। एनआरसी पूर्णतया बंद है कुपोषित बच्चों की हालत गंभीर है। राष्ट्रीय कृमि मुक्त भारत की रिपोर्ट अटकी हुई है। ट्यूबरक्लोसिस के मरीजों को न जांच हो रही है न ही औषधि का वितरण हो रहा है। रविवार सुबह शिप्रा इंदौर-देवास से 9 बजे संविदा एकात्म दांडी यात्रा प्रारम्भ होगी जिसके लिए जिले से 50 लोगो का दल रवाना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.