स्व.घोडावत की स्मृति में जिलेभर के 425 शिक्षकों का 21 इकाई करेगी सम्मान

May

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
जिला पत्रकार संघ के द्वारा लिए गए निर्णयानुसार जिले में पहला ओर अर्नुठा कार्यक्रम स्व. यशवंत घोडावत स्मृति शिक्षक सम्मान समारोह जिलेभर में 5 से 7 सितम्बर तक आयोजित किए जाएंगे। जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष संजय भटेवरा ने बताया कि पत्रकार संघ की बैठक में जिले में पत्रकार संघ के तत्वाधान में एक साथ जिले की पत्रकारिता के पितृपुरूष स्व. यशवंत घोड़ावत स्मृति शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु निर्णय लिया गया था। संघ के लिए गए निर्णयानुसार पूरे जिले में स्थानीय ईकाइ की सुविधानुसार 5 से 7 सितंबर तक शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। जिले के बामनिया, सारंगी, थांदला रोड, पेटलावद, बनी, रूपगढ़, जामली, कल्याणपुरा, झकनावदा, पारा, करवड, पिटोल, रायपुरिया, थांदला, घुघरी, बरवेट, मेघनगर आदि करीब 21 ईकाइयों पर 425 से अधिक शिक्षकों व सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।
मुख्य समारोह 7 को खवासा में
मुख्य समारोह खवासा में 7 सितम्बर को दोपहर 1 बजे बालक उमावि खवासा में आयोजित किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग शकुंतला डामोर करेगी। विशेष अतिथि के रूप में एसडीएम थांदला आरएस बालोदिया, सीईओ जनपद थादंला पीसी वर्मा, खवासा नायब तहसीलदार बाबुसिंग निनामा, थांदला जनपद उपाध्यक्ष राजेन्द्र भगत, सरपंच रमेश बारिया, मुख्य वक्ता के रूप में राज्य शासन द्वारा सम्मानित वरिष्ठ शिक्षक एवं कवि मोहनदास शर्मा आदि रहेंगे। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत व शिक्षा के क्षेत्र में कर्तव्यनिष्ठ 72 शिक्षकों का सम्मान किया जएगा। संघ जिलाध्यक्ष संजय भटेवरा ने बताया कि जिले में अब जिला पत्रकार संघ की ओर से प्रतिवर्ष जिले की सभी इकाईयों पर यह अयोजन होगा, जिसमें सम्मान पत्र भटेवरा के सौजन्य से दिए जाएंगे।