गणेश चतुर्थी पर आज घर-घर विराजे गजानन

May

झाबुआ लाइव के लिए थान्दला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
गणेश चतुर्थी के महापर्व पर चारों ओर बप्पा की की धूम रही। आज गणेश चतुर्थी से अनंतचौदश तक चलने वाला महापर्व की शुरुआत सोमवार चतुर्थी से धूमधाम से हुई। गणेश चतुर्थी पर गणपती आयो रे बप्पा रिद्धि सिद्धि लायो, ओर गणपति बप्पा मोरिया की धून पूरे दिन गूंजती रही। श्रद्धालुओं ने सुविधा अनुरूप गाजे बाजे एवम् ढ़ोल नगाड़े के साथ श्रद्धा पूर्वक श्री गणेश विराजित हुए। एकत्रित गणेश प्रतिमाएं महेन्द्र उपाध्याय के निवास पर से नगर के प्रमुख मार्गो पर होती हुई गणेश मन्दिर पहुंची जहां विधि विधान से गणेशजी का पूजन किया। बड़े गणेश मन्दिर पर भगवान गणेश का आकर्षक श्रृंगार किया गया व मन्दिर को पुष्प मालाओ से सजाया गया। महा आरती एवं महाप्रसादी के पश्चात गणेश प्रतिमाएं नगर के विभिन्न स्थानों व घरों मे विराजित हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या श्रद्धालुओं ने उपस्थीत हो धर्मलाभ लिया। पिपली चौराहे मित्र मंडल द्वारा उत्सव के पूर्व घर-घर पहुंच नगरवासियों को निमंत्रण दिया। यहा विशाल पांडाल में गजानन विराजित हुए।