स्वतंत्रता दिवस पर महादेव का तिरंगे कलर में श्रंगार

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर निलकंठेश्वर मित्र मंडल के द्वारा भगवान महाकाल का 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस और श्रावण माह के अंतिम सोमवार पर तिरंगे के रूप में भगवान का मन मोहक श्रंगार किया, जो की विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इसके साथ ही मित्र मंडल के द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन किया गय, जिसमें भक्ति भाव के भजनों के साथ साथ देश भक्ति के भजनों की भी प्रस्तुति दी गई। भजन गायक माधुरी और ग्रुप के द्वारा प्रस्तुति दी गई। 23 अगस्त को भगवान की शाही सवारी का आयोजन निलकंठेश्वर मित्र मंडल के द्वारा आयोजन रखा गया, जिसमें भगवान को हाथी पर बिठा कर नगर भ्रमण करवाया जाएगा।
धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
