स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने किया ध्वजारोहण

- Advertisement -

_DSC6964देशभक्ति एवं आदिवासी संस्कृति के तरानो ने बांधा समां
झाबुआ। स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया। कार्यक्रम में रंग-बिरंगी ड्रेसेस पहने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियो ने नृत्य, देशभक्ति गीत, आदिवासी संस्कृति एवं सद्भावना गीतों के तरानों से प्रांगण में देशभक्ति का माहौल बनाया। प्रात: 9 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता,भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मध्यप्रदेश शासन विश्वास सारंग ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री के संदेष का वाचन किया। कार्यक्रम में परेड ने हर्श फायर एवं जयघोष किया एवं मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने परेड कमान्डरों का परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम मे उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियो का सम्मान किया गया। रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोडे गये। पुलिस बेन्ड द्वारा राश्ट्रीय धुन प्रस्तुत की गई। समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा पी.टी. एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्षन किया गया। समारोह के अन्त में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवको विद्यार्थियो, स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदर्षन करने वाले परेड दलो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन लोकन्द्र चौहान, हरीश कुंडल एवं डॉ.गीता दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायक झाबुआ, पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी, सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी, सहित सभी विभागों के शासकीय सेवक जनप्रतिनिधि विद्यार्थी एवं बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
किया गया पुरस्कृत
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम स्थल पर प्रस्तुत कार्यक्रमो मे पुरस्कार मे परेड प्रदर्शन में प्रथम पुरस्कार विशेष सशस्त्र बल 15 वाहिनी झाबुआ ए कम्पनी, द्वितीय जिला पुलिस बल झाबुआ, एवं तृतीय होमगार्ड बल को प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रथम पुरस्कार शा. नवीन अजजा कन्या.आश्रम झाबुआ, द्वितीय केशव इन्टरनेशनल स्कूल झाबुआ एवं तृतीय शा.कन्या उमावि झाबुआ, को प्रदान किया गया।
उत्कष्ट कार्य करने वाले पुरूस्कृत
समारोह पर स्वास्थ विभाग से नीलम भाबोर एएनएम, शांति मसीह एएनएम, चंचला भट्ट एएनएम, गोकुली डावर एएनएम, अनिता धानक एएनएम प्रीतम शर्मा संविदा मलेरिया वर्कर को, राज्यस्व विभाग से अशफाक अली एसडीएम प्रवीण पाटीदार नायब तहसीलदार, सतीश कोठारी रीडर, उदयसिंह सोलंकी पटवारी, नटवरसिंह पटवारी, अमृतलाल यादव पटवारी, हेमेन्द्र राठौर पटवारी, नईम शेख पटवारी, सोनु आंपरेटर, शंकर बुच भृत्य, पुष्पा भृत्य को, आदिवासी विकास विभाग सेू महेन्द्र खुराना व्याख्याता, हरीश कुण्डल वरिष्ठ अध्यापक, धर्मेन्द्र जानी वरिष्ठ अध्यापक, प्रवीण नायक वरिष्ठ अध्यापक, मनोज खाबिया व्याख्याता, अशोक गुप्ता वरिष्ठ अध्यापक, एमएल काग वरिष्ठ अध्यापक, शीला सिसौदिया वरिष्ठ अध्यापक, संतोष पाटीदार वरिष्ठ अध्यापक, एस, कुमार व्याख्याता जीआर रूपारिया प्राचार्य, हेमेन्द्रसिंह चन्द्रावत वरिष्ठ अध्यापक, मनोज पालीवाल वरिष्ठ अध्यापक, जयनारायण बैरागी मंडल संयोजक, दिपेश सोलंकी मंडल संयोजक, शैलेष सस्तिया, महेश पारगी, पुष्पेन्द्र बेस डाटाइन्ट्र्री आंॅपरेटर, गौरव सोलंकी कम्प्यूटर आंपरेटर ,कुंवरसिंह भूरिया भृत्य, पुलिस विभाग से आशुतोष मिठास उप निरीक्षक, माधव राम शर्मा सहा उपनिरीक्षक, उदयराजसिंह ए,पीसी, मनोहर आरक्षक-254, श्री पुष्पेन्द्र दवे आरक्षक-536, जिला सूचना विज्ञान केन्द्र से श्री कपिल जानी नेटवर्क इंजीनियर, विजय कुमार चौहान नेटवर्क इंजीनियर, नारायणसिंह सोलंकी भृत्य, प्रीतेश पाण्डे अग्रणी बैंक अधिकारी, बलराम चौहान जिला पेंशन अधिकारी, धर्मेन्द्र सिंह मीणा जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस,श्री ए, एस, मोरे महाप्रबंधक उद्योग , ओ पी वर्मा सहायक संचालक मत्स्य, राजेश गुप्ता आर, टी, ओ, को पुरूस्कृत किया गया।
प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने तिरंदाजी प्रशिक्षण का किया शुभारंभ
IMG_20160815_115536करडावद के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास मे मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग, ने तिरंदाजी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग, ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चो पढाई के लिए खूब मेहनत करो, अपने माता पिता एवं शिक्षको द्वारा बताई गई अच्छी बातो को मानो। मेहनत करने वाले लोगो का नाम सारे जहां मे लोगो द्वारा आदर के साथ लिया जाता है। देश के राष्ट्रपति रहे अब्दुल कलाम आजाद एक छोटे से गांव मे रहते थे उनके माता पिता पढे लिखे नही थे फिर भी वह मेहनत करके महान वैज्ञानिक बने दुनिया उन्हें मिसाईलमैन के नाम से जानती है। देश के प्रधानमंत्री भी चाय बेचा करते थे और आज देश के प्रधानमंत्री है,आप भी खूब पढो खूब खेलो आपको भी दुनिया जानेगी। करडावद के हाई स्कूल का उन्नयन हायर सेकेण्डरी मे करने एवं करडावद में 5 अतिरिक्त कक्षो का निर्माण करवाने की घोषणा भी प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कार्यक्रम मे की।
आजादी चांदी की तस्तरीं में नहीं परोसी गई-प्रभारी मंत्री
IMG_20160815_115536 आजादी चांदी की तस्तरी मे नही परोसी गई.,इसके लिए कई जवानो ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है प्रभारी मंत्री सारंग ने सहकारी बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे किसानो को संबोधित करते हुए उक्त वक्तव्य कहे। उन्होने कहा कि आज देश का हर व्यक्ति खुशहाल है,तो इसके पीछे आजादी के लिए कुर्बान हुए शहीदो की कुर्बानी है। उन वीर जवानो ने अपने परिवार की चिंता किये बगैर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। उन वीर जवानो की कुर्बानी बेकार नही जाये इसके लिए हम सभी को काम करना है। सरकार द्वारा देश एवं प्रदेश के विकास के लिए अधोसंरचना का विकास किया गया एवं अधोसंरचना का उपयोग करने वाले लोगो की खुशहाली के लिए कई जनकल्याणकारी योजना भी बनाई। किसानो की खेती लाभ का धंधा बन पाये इसके लिए सरकार बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध करवा रही है। किसान की फसल को यदि प्राकृतिक आपदा की वजह से कोई हानि होती है,तो उसकी भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित की गई है। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने सहकारी बैंक परिसर मे आयोजित इस कार्यक्रम मे किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण भी किया।
ट्रामा सेन्टर एवं उषा किरण सेन्टर का किया लोकार्पण
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग,ने आज जिला चिकित्सालय परिसर मे बने ट्रामा सेन्टर एवं उषा किरण सेन्टर का फीता काटकर लोकार्पण किया।
तिरंगा यात्रा निकाली गई
_DSC6964 01 03 04 IMG_20160815_115536 IMG_20160815_165108आजादी के 70 वर्ष पूरे होने पर याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के अंतर्गत 15 अगस्त को शाम 4 बजे के पश्चात अम्बेडकर पार्क से राजवाडा चौक तक जिला प्रशासन द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। राजवाडा चौक पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई।