स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा बता रही ग्राम पंचायत

0

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
एक समय निर्मल ग्राम घोषित होने वाली खवासा ग्राम पंचायत अब अपने ही उस तमगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत मिशन को ठेंगा दिखाती प्रतीत हो रही है। महीनों से जाम पड़ी नालियां ग्राम पंचायत के उदासीन होने का प्रमाण दे रही है। गांव के कई मोहल्ले की नालियों की पिछले कई महीनों से सफाई तक नहीं हुई है जिनके कारण गंदगी फैली हुई है। गंदगी से पटी नालियां कई बीमारियों को आमंत्रण दे रही है। सफाई नहीं होने से नालियों में जमा गंदगी सडक़ों पर आ जाती है जिससे रहवासियों के साथ-साथ राहगीरों को भी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
रहवासी खुद करवा रहे सफाई-

स्वयं सफाई में जुटे रहवासी
स्वयं सफाई में जुटे रहवासी

रहवासी प्रेमसिंह चौधरी ने बताया कि पंचायत द्वारा नालियों की कई महीनों तक सफाई नहीं करवाए जाने से रहवासी स्वयं अपने खर्च से नालियों की सफाई करवाने के लिए मजबूर है। गंदगी से भरी पड़ी नालियों से कई जानलेवा बीमारियां फैलने का अंदेशा है। प्रेमसिंह चौधरी के अनुसार वे पिछले कई महीनों से स्वयं के खर्च पर मजदूर लगाकर अपने घर के आसपास की नालियां साफ करवा रहे हैं।
छह हजार की आबादी पर एक सफाईकर्मी-
गौरतलब है कि छह हजार की आबादी वाले खवासा ग्राम की सफाई के लिए केवल एक सफाईकर्मी है। ऐसे में पूरे ग्राम की सफाई व्यवस्था का अंदाजा स्वत: ही लगाया जा सकता है। वैसे तो यहां लगभग सभी रहवासी अपने घर के बाहर का कचरा स्वयं निकालते है किंतु नालियों में जमा गंदगी उनकी मुख्य समस्याओं में से एक है ।
कचरा वाहन की दरकार-
कचरा वाहन के अभाव में कई ग्रामीणों द्वारा कचरा सडक़ पर ही एकत्रित कर दिया जाता है जो हवा के साथ-साथ इधर-उधर फैलकर गंदगी को बढ़ावा दे रहा है। इस तरह की गंदगी को बढ़ावा देने में सबसे ज्यादा हाथ होटल संचालकों का होता है जो उपयोग की हुई डिस्पोजल, ग्लास, कागज एवं अन्य अनुपयोगी खाद्य पदार्थ या तो सडक़ पर इक्कठा कर देते है या गांव बाहर इधर उधर फेंक देते हैं। ऐसे कचरे में खाद्य पदार्थ के साथ बड़ी मात्रा में प्लास्टिक भी होता है जिनके खाने से गाय समेत कई जानवर अकाल मौत की ओर बढ़ रहे हैं।
कब मूर्तरूप लेगी विधायक की घोषणा?
नवरात्री के दौरान स्थानीय संकट मोचन मित्र मंडल के कार्यक्रम में आए क्षेत्रीय विधायक भाबर ने उक्त धार्मिक मंच से खवासा की जनता को कचरा वाहन देने की घोषणा की थी किन्तु घोषणा के करीब 4 महीने बाद भी कचरा वाहन का अता-पता नहीं है । ऐसे में ग्रामवासी अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है। ग्रामवासियों का कहना है कि विधायक को अपनी घोषणा पर शीघ्र अमल करके खवासा कचरा वाहन देना चाहिए।
बताई बजट की कमी-
बजट की कमी के चलते एक ही सफाईकर्मी है जिससे समयानुसार नालियों की सफाई करवाई जाती है। जल्द ही पूरे ग्राम की नालियों की सफाई करवाई जाएगी। होटल संचालकों को भी नोटिस दिए जाएंगे। कचरा वाहन के लिए विधायक का ध्यान फिर से आकर्षित करेंगे।
-रमेश बारिया, सरपंच ग्राम पंचायत खवासा

Leave A Reply

Your email address will not be published.