सांसद निधि के यात्री प्रतीक्षालय आजाद नगर बस स्टैंड पर नहीं लगाने पर देंगे धरना : भूरू चौहान

May

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली पर एवं नगर परिषद क्षैत्र के अंतर्गत सांसद कांतिलाल भूरिया की अपनी सांसद निधि से बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय लगवाने के लिए नगर पंचायत के सीएमओ द्वारा रिक्त पड़ी जमीन को देने में आनाकानी व राजनैतिक दबाव के चलते मुख्य नगर पंचायत अधिकारी व तहसीलदार भाजपाइयों के दबाव के आगे झूकते नजर आ रहे हैं। सांसद भूरिया ने यात्री प्रतीक्षालय को बस स्टैंड पर लगाने के लिए दिया है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष छीतुसिंह मावी भूपेन्द्र चौहान सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र जैन, सांसद प्रतिनिधि विशाल अरोड़ा, कालेज जनपद सांसद प्रतिनिधि जवसिंह भाबर ने विनम्रता से निवेदन अधिकारी व प्रशासन से क्या है और भी मामले है। नगर पंचायत ने अतिक्रमण कर नाजुल एवं शासकीय भूमि पर दुकानों का निर्माण कर बिना जनता को विश्वास में लिए बगैर व पार्षदों की उपेक्षा कर शासन-प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है। वर्षो से जनता की सेवा कर सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य देखते हुए भाजपा के नेतागण बौखला गए है। सांसद निधि द्वारा जनता की सुविधाओं को देखते हुए स्थानीय बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय निर्माण का विरोध करना जनप्रतिनिधि एवं जनता का घोर अपमान है, जिसकी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी निंदा की है। ब्लॉक कॉग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान ने बताया कि अगर यथास्थान पर नहीं लगाने दिया जाएगा तो आगामी दो दिनों में धरना आंदोलन चलाया जाएगा।