स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने नाकाबंदी कर 2000, 500, 200 के लाखों के नकली नोटों के साथ तीन आरोपियों को लिया हिरासत में

0

दाहोद ब्यूरो चीफ, राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
दाहोद जिले के संजेली तहसील के ईटाडी गांव में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाली गाडिय़ों को चेक कर रहे थे तभी मिली जानकारी के तहत सामने से आ रही क्रियेटा फोर व्हीलर गाड़ी को रोककर पूछताछ करने पर गाड़ी में सवार व्यक्तियों द्वारा उटपटांग जवाबदेही पर एसओजी की टीम ने गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में से 1 लाख 74 हजार 900 रुपए की नकली नोटो के साथ 3 मोबाइल फोन एक फोर व्हीलर गाड़ी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर 5 लाख 7 सात हजार रुपए का माल जब्त किया गया। मिली जानकारी अनुसार दाहोद एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) के थाना प्रभारी जेएन पंचांल को महाराष्ट्र पासिंग की फोर व्हीलर गाड़ी में नकली नोटे लेकर दाहोद तहसील के संजेली गांव में आने की खुफिया जानकारी मिलते ही एसओजी के थाना प्रभारी एन पंचाल तथा उनकी टीम ने 2 जुलाई को संजेली तहसील के इटाडी गांव में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को चेक कर रहे थे तभी एमएच 09 एचएक्स 7693 नंबर की क्रियेटा गाड़ी सामने से आती दिखाई देने पर उसे रोक कर गाडी मे सवार जिग्नेश रमणलाल पटेल निवासी त्रिशला अपार्टमेंट घाटलोडिय़ा अहमदाबाद देवेंद्र तेजाभाई परमार निवासी सेक्टर 13। गांधीनगर तथा जुबीन रमेशभाई पटेल निवासी चांदलोडिया हरी विलाप अपार्टमेंट अहमदाबाद से पूछताछ करने पर उपरोक्त व्यक्तियों के गुमराह करने वाले जवाब पर एसओजी की टीम ने क्रियेटा गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में से रुपए 2000 की 65 नोट, 500 की 71 नोट, 200 की 47 नोटे मिलाकर कुल 1 लाख 74 हजार 900 रूपये कीमत की 186 नकली नोट बरामद होने पर एसओजी की टीम चोक उठी। तत्पश्चात उपरोक्त चारों व्यक्तियों को पकड़ कर थाने ले जाकर घनिष्ठ पूछताछ करने पर उन्होंने यह नकली नोटे महाराष्ट्र के एक व्यक्ति से लेकर दाहोद जिले के संजेली तहसील के ढाणासिमल गांव के निवासी एक व्यक्ति के पास एक का डबल करवाने आने की प्राथमिक पूछताछ में बताने पर नकली नोटे बाजार में प्रवाहित कर देश के अर्थ तंत्र को नुकसान पहुंचाने के षड्यंत्र में शामिल सभी व्यक्तियों खिलाफ एफआईआर दर्ज कर बाकी सभी व्यक्तियों की गिरफ्तारी करने के प्रयास जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.