स्थापना दिवस पर योजना आयोग उपाध्यक्ष कश्यप ने किया ध्वजारोहण

0

3झाबुआ- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवम्बर के अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य योजना आयोग म.प्र. शासन के उपाध्यक्ष चैतन्य कश्यप ने ध्वजारोण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि कश्यप ने सभी को मध्यप्रदेश के विकास के लिए अपना योगदान देने के लिए संकल्प दिलाया। स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं योग अभ्यास का प्रदर्शन भी स्कूली बच्चो ने किया। कार्यक्रम में विधायक झाबुआ, विधायक पेटलावद निर्मला भूरिया, कलेक्टर आशीष सक्सेना, सीईओ जिपं अनुराग चौधरी सहित जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक एवं नागरिक उपस्थित थे।
शासकीय स्कूल तलावली के बच्चों ने दिखाया योग
जिले के झाबुआ ब्लाक के शासकीय स्कूल तलावली के बच्चों जिनका चयन राष्ट्र स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए हुआ है, कार्यक्रम में योग का प्रदर्शन किया। शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन हरीश कुण्डल ने किया।
हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया
विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा हितलाभ का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को मेडल प्रदान किये गये। स्कूली बच्चों को साइकिल प्रदान की गई। कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना, युवा उद्यमी योजना, स्वरोजगार योजना, प्रधानंमत्री उज्जवला योजना, स्मार्ट फोन योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सीमा वरदीचंद कटारा निवासी ग्राम मनासा कन्या उ.मा. वि. रामा की छात्रा का नीट में चयन होने पर बालिका को मेडल दिया गया।
प्रदर्शनी का किया अवलोकन
कार्यक्रम स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं लाडली लक्ष्मी योजना, उज्जवला योजना, अन्नपूर्ण योजना, सुशासन जन धन योजना इत्यादि योजनाओ से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन भी अतिथियों एवं कार्यक्रम में आये जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों ने किया।
चलित बैंक वाहन को दिखाई हरी झंडी
स्वच्छ भारत मिशन योजनांतर्गत शौचालय निर्माण के लिए सामाग्री खरीदने के लिए बैंक द्वारा हितग्राहियों को ओवर ड्राफ्ट किया गया एवं हितग्राही आसानी से शौचालय का निर्माण कर पाये इसके लिए शौचालय निर्माण सामाग्री ईट, रेत, सीमेंट, ट्रैक्टर को अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया एवं केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा पेंशन योजना के हितग्राहियों को गांव में जाकर पेंशन का वितरण करने के लिए प्रारंभ की गई चलित बैंक सुविधा के लिए वाहन को अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.