सीबीआई अदालत ने जारी किया “नम्रता डामोर ” के पिता मेहताब सिंह का समन

0

Jhabua live के लिए दिनेश वर्मा की EXCLUSIVE रिपोर्ट

इंदोर की सीबीआई अदालत ने मेघनगर निवासी मेहताबसिंह डामोर को समन् जारी कर आगामी 18 जनवरी को अदालत मे पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा है । गोरतलब है कि मेहताबसिंह डामोर की बेटी “नम्रता डामोर” की कथित हत्या की जांच केस दर्ज करने के बाद सीबीआई कर रही थी जिसने इस मामले की क्लोजर रिपोर्ट सीबीआई अदालत मे यह बताते हुए फाइल की है कि नम्रता डामोर की मोत हत्या से नहीं हुई थी । गोरतलब है कि नम्रता डामोर इंदोर के एमजीएम कालेज की छात्रा थी ओर विगत 7/8 जनवरी 2012 की दरमियानी रात नम्रता का शव उज्जैन जिले के कायथा थाने के रेल्वे ट्रेक पर बरामद हुआ था ओर दो बार शव का पोस्टमार्टम किया गया था । अक्षयसिंह की मेघनगर मे मोत के बाद नम्रता डामोर की मोत को हत्या मानकर सीबीआई ने एक एफआईआर दर्ज की थी ओर जांच शुरु की थी लेकिन 8 महीने पहले सुप्रीम कोट॔ को रिपोर्ट पेश कर सीबीआई ने नम्रता डामोर की मोत को हत्या मानने से इंकार किया था जिसके बाद सुप्रीम कोट॔ ने सीबीआई को कुछ अन्य पहलुओं पर जांच करने को कहाँ । अन्य पहलुओं पर जांच के बाद सीबीआई अपनी उसी थ्योरी पर कायम रही ओर इंदोर की सीबीआई अदालत मे फाइनल रिपोर्ट पेश कर दी जिसके बाद इंदोर की सीबीआई अदालत ने मेहताबसिंह को समन जारी किया है । कानूनी जानकारों के अनुसार सीबीआई अदालत 18 जनवरी को उनसे यह पूछ सकती है कि मेहताबसिंह सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट से सहमत है या नहीं ? आज झाबुआ लाइव से बातचीत मे “मेहताबसिंह ” ने बताया कि उन्हे सीबीआई से न्याय की उम्मीद थी लेकिन उसने भी निराश किया । उनके अनुसार अब वह थक चुके है ओर निराश है लेकिन वे 18 जनवरी को सीबीआई अदालत मे पेश होकर अपना पक्ष दमदारी से रखेंगे क्योकि उन्हे लगता है कि सीबीआई राजनीतिक दबाव मे काम कर रही है इसलिए हर मामले मे क्लीन चिट देती जा रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.