झाबुआ। कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर मंडलोई एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पेटलावद ब्लाक के ग्राम बेकल्दा एवं ग्राम पांच पिपलिया में चौपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएं सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। चौपाल में ग्रामीणों से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे/नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं/ पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री/इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है। चौपाल में चर्चा के दौरान ग्रामीणो ने कलेक्टर डॉ अरूणा गुप्ता को बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना की किश्त हितग्राही के खाते में जमा नहीं हो पाई, कलेक्टर ने आवास योजना की राशि का भुगतान करने के लिए निर्देश सीईओ को दिए। स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं संतोषप्रद नहीं पाई जाने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुवे स्वास्थ्य सेवाएॅ ठीक करने के निर्देश दिये। गांव में जन्मी बालिकाओं के लाडली लक्ष्मी योजना के पंजीयन प्रमाण पत्र हितग्राहियों को उपलब्ध नहीं करवाने एवं गर्भवती महिलाओं का पंजीयन भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार मण्डल योजना में नहीं करवाने के कारण आंगनवाडी कार्यकत्ताओं एवं सीडीपीओ पेटलावद को निलंबित करने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने चौपाल में दिए। चौपाल में एसडीएम पेटलावद सोलंकी, सीईओ पेटलावद रावत सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। ग्राम बेकल्दा के पंच-सरपंच, आगनवाडी कार्यकत्र्ता तथा अन्य शासकीय सेवको जिनके नाम बीपीएल सूची में है उनके नाम सूची से हटाने के निर्देश एसडीएम को दिये। ग्राम बेकल्दा एवं पांच पिपलिया के ग्रामीणो ने पेयजल की समस्या रखी। कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने समस्या के समाधान के लिये संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। ग्राम पंाच पिपलिया के ग्रामीणो की मांग पर गांव में तालाब का गहरीकरण करने का कार्य करवाने के निर्देश दिये।
Trending
- कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत
- घर से निकला बालक हुआ लापता, परिजन ने पुलिस को दी सूचना
- गणावा बने चंद्रशेखर आजाद नगर के जनपद अध्यक्ष
- ईको और क्रेटा कार में हुई भिड़ंत, दो लोगों की मौत
- नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत
- डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत व्याख्यान माला का आयोजन हुआ
- ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक बालिका की मौत
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण
- प्रभारी मंत्री संपतिया उइके आलीराजपुर आएंगी
- विधायक डॉ. विक्रांत ने दी टैंकरों की सौगात, इन गांवों में बांटे पानी के टैंकर