झाबुआ। कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर मंडलोई एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पेटलावद ब्लाक के ग्राम बेकल्दा एवं ग्राम पांच पिपलिया में चौपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएं सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। चौपाल में ग्रामीणों से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे/नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं/ पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री/इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है। चौपाल में चर्चा के दौरान ग्रामीणो ने कलेक्टर डॉ अरूणा गुप्ता को बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना की किश्त हितग्राही के खाते में जमा नहीं हो पाई, कलेक्टर ने आवास योजना की राशि का भुगतान करने के लिए निर्देश सीईओ को दिए। स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं संतोषप्रद नहीं पाई जाने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुवे स्वास्थ्य सेवाएॅ ठीक करने के निर्देश दिये। गांव में जन्मी बालिकाओं के लाडली लक्ष्मी योजना के पंजीयन प्रमाण पत्र हितग्राहियों को उपलब्ध नहीं करवाने एवं गर्भवती महिलाओं का पंजीयन भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार मण्डल योजना में नहीं करवाने के कारण आंगनवाडी कार्यकत्ताओं एवं सीडीपीओ पेटलावद को निलंबित करने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने चौपाल में दिए। चौपाल में एसडीएम पेटलावद सोलंकी, सीईओ पेटलावद रावत सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। ग्राम बेकल्दा के पंच-सरपंच, आगनवाडी कार्यकत्र्ता तथा अन्य शासकीय सेवको जिनके नाम बीपीएल सूची में है उनके नाम सूची से हटाने के निर्देश एसडीएम को दिये। ग्राम बेकल्दा एवं पांच पिपलिया के ग्रामीणो ने पेयजल की समस्या रखी। कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने समस्या के समाधान के लिये संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। ग्राम पंाच पिपलिया के ग्रामीणो की मांग पर गांव में तालाब का गहरीकरण करने का कार्य करवाने के निर्देश दिये।
Trending
- सोंडवा में 15 नवंबर को होने वाले भगवान बिरसा मुंडा जयन्ती को लेकर बैठक सम्पन्न
- माँ सर्वेश्वरी सिद्ध कलिका मंदिर में अन्नकूट मनाया
- संबल कार्ड तथा अन्य कार्ड बनाने के लिए लगाया कैंप
- एसडीएम ने किया सामुदायिक केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण
- सहायक उप निरीक्षक ने ड्यूटी से लौट की आत्महत्या, कारण अज्ञात..
- अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक का दो माह पहले बनाया था पंचनामा, कार्रवाई अब तक नहीं हुई
- अज्ञात बदमाशों ने दो अनाज व्यापारी से की लूट, नकदी, रुपए बैग लेकर हुए फरार
- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा न्याय सप्ताह के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम
- विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में DAVV के नाम प्राचार्य को ज्ञापन दिया
- अगाल धर्मशाला में दीपावली मिलन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ