थांदला, एजेंसीः जिला पंचायता सीईओ धनराजु की मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी और धमकाने का मामला जोर पकड़ता जा रहा है। पत्रकारों ने सीईओ के तुगलकी व्यवहार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हूए धरना दिया और फिर एसडीएम थांदला को को ज्ञापन सौंपा।
दरअसल, दो दिन पहले जब त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान के दौरान सीईओ जिला पंचायत धनराजु पर आरोप है कि उन्होंने मीडिया कर्मियों से उन्होंने उस समय बदतमीजी की जब वे कुछ उम्मीदवारो की इस शिकायत पर कवरेज करने पहुँचे थे।
उम्मीदवारों का आरोप था कि ईवीएम मशीन और मतपत्र रजिस्टर में दर्ज मतों में पडे मतो मे अंतर आ रहा है। यह शिकायत मिलने पर ही कवरेज करने के लिए मीडियाकर्मी वहां जुटे थे।
इस पर सीईओ ने मुकदमा कर अंदर करवाने की धमकी दी थी ओर उल्टा पत्रकारों के फोटो खिंचवाए थे। इसी घटना के विरोध में और ग्रामीण इलाकों में पत्रकारों को सम्मान मिले इसके लिए पत्रकारों ने एकजुट होकर यह विरोध जताया।