सर्वधम सम्मेलन में बोले निजामुद्दीन- जुल्म सितम बढऩे पर इंसानियत हैवानियत में होती है तब्दील

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
अणुव्रत उद्बोधन के अंतर्गत सर्वधर्म सद्भाव सम्मेलन में डालिम विहार तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया जिसमें सभी धर्मो के लोगों ने उपस्थित दर्ज करवाई और सर्वधर्म सद्भाव के अनूठे सम्मेलन को सफल बनाया जिसमें हिंदू, मुस्लिम, ईसाई हर समुदाय के वक्ता और श्रोता उपस्थित थे। तेरापंथ समाज द्वारा की गई अनूठी पहल की सभी धर्मो के लोगों ने प्रशंसा की, जिसमें मुनिश्री पृथ्वीराज जसोल ने कहा- जिस प्रकार छिलका फल के लिए सुरक्षा प्रदान करता है, वैसे ही सम्प्रदाय धर्म का सुरक्षा कवच है, उसे गौण नहीं किया जा सकता। यद्यपि सम्प्रदाय गुरू परम्परा है,व्यक्ति अपने सम्प्रदाय के तौर तरीकों से पूजा उपासना करता है। अणुव्रत उसमें बाधक नहीं बनता। सम्प्रदाय के साथ जब आग्रह वृत्ति जुड़ जाती है. वहां कठिनाईयां पैदा हो जाती है. मुनि चैतन्य कुमार अमन ने कहा- भारत धर्म निरपेक्ष नहीं, सम्प्रदाय निरपेक्ष राष्ट्र है। इसमें सभी सम्प्रदाय के लोगों के अपनी उपासना करने का विधान है। अणुव्रत मानव धर्म है जिसमें उपासना पक्ष गोण आचार पक्ष मजबूत है। सर्वधर्म समन्वय का साकार रूप है अणुव्रत. शहर काजी हाजी निजामुद्दीन ने कहा कि हमें इंसानियत और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए, जुल्म सितम जब हद से गुजर जाते है, तब इंसानियत हैवानियत में बदल जाती है, जो इंसानियत से भटक जाए तब वह काफिर बन जाता है। क्रिश्चन धर्म के फादर जार्ज कुचुमुरी ने कहा- सुखमय जीवन बिताने के लिए बुद्वि की शुद्वि आवश्यक है। इंसान जब अपनी शक्ति का दुरूपयोग करता है. तब दु:ख आते है. मोक्ष प्राप्ति के रास्ते अलग अलग है. इस अवसर पर गायत्री परिवार के जीवन भट्ट, रमेश व्यास, हरिशंकर पंवार ने भी अपने विचार व्यक्त किए. अणुव्रत समिति के अध्यब बसंतीलाल पटवा, तेरापंथी सभा के अध्यब झमकलाल भंडारी ने विचार व्यक्त किए. तेरापंथी समाज की ओर से सभी अतिथियों को साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर समाजसेवी मुकुट चौहान, आरएसएस के जिला संघ चालक किशोर सोनी, जीवदया समिति के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, ओम सोनी सहित बामनिया, रायपुरिया के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुनि अतुलकुमारऔर तेरापंथी सभा के मंत्री लोकेश भंडारी ने संयुक्त रूप से किया, आभार पवन भंडारी ने माना.
01पीईटी-02बी- सर्वधर्म सद्भाव सम्मेलन के मंच पर मुनिश्री के साथ सभी धर्म के वक्ता।
01पीईटी-03सी- सम्मेलन में उपस्थित श्रोतागण
पेटलावद में दो घंटे में हुई 47 मिमी बारिश
पेटलावद- शुक्रवार शाम को प्रारंभ हुआ बारिश का शनिवार को भी रुक रूक कर चलता रहा। शुक्रवार शाम को दो घंटे में 47 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं शनिवार को भी जारी रहा क्रम जिसमें तेज बिजली की कड़कडाहट के साथ बारिश जारी रही। लगातार हो रही बारिश से मिर्ची और टमाटर की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। लगातार बारिश और बिजली गिरने से मांडन क्षेत्र में एक महिला और एक युवक भी शुक्रवार शाम को घायल हो गए थे. जिनका उपचार सारंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। इसके साथ ही क्षेेत्र की नदियों मं भी पानी की भरपूर आवक रही। पंपावती नदी में भी भरपूर पानी आया।