समाजसेवी जैन के परिवार ने किया मातारानी की मूर्तियों का वितरण

0

सभी श्रद्धालुओं को दिया फुटतालाब आने का निमंत्रण
मेघनगर- ग्रामीणों की धार्मिक आस्थाओं को मजबूत करने और अंचल में धर्म का अलख जगाने के लिए हर बार की तरह इस बार भी प्रदेश के मूर्धन्य समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन की धर्मपत्नी सीमा जैन, युवा समाजसेवी रिंकू जैन, पूर्व जैन, पूजा जैन, अंतिमबाला जैन, जैकी जैन से परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर शुभ महूर्त में ग्रामीणों को पूरी आस्था के साथ मां की मनमोहक मूर्तियों का वितरण किया स वितरण के पूर्व विधिवत रूप से मां की पूजा अर्चना की गई। बड़ी संख्या में हर बार की तरह इस बार भी ग्रामीण भक्ति भाव से मूर्ति लेने के लिए पहुंचे ।
फुटतालाब आने का दिया निमंत्रण
आयोजक परिवार के सदस्यों ने जानकरी दी कि प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर में होने वाले प्रदेश के सबसे बड़े नवरात्री महोत्सव व मां की घटस्थापना के लिए विशेष रूप से ज्योत पावागढ़ से लाई गई है। जिले में इस बार के नवरात्री महोत्सव को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया। गौरतलब है कि फुटतालाब का नवरात्री आयोजन जिले के साथ प्रदेश के भी चर्चित आयोजनों में गिना जाता है। श्री जैन एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों ने जिले वासियों के साथ प्रशानिक अधिकारियों, कर्मचारियों, सरपंचो और समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ सभी ग्रामीणों से आयोजन में आकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया। समाजसेवी श्री जैन एवं मंदिर के महंत मुकेशदास जी महाराज के साथ ग्राम पंचायत फुटतालाब के सरपंच बहादुर भाई ने जिले और प्रदेशवासियों को नवरात्री की बधाई दी है ।
फोटो-10

Leave A Reply

Your email address will not be published.