झाबुआ। शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं का निराकरण कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं डिप्टी कलेक्टर मंडलोई ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। आवेदक जनपदो के क्राफ्रेस हाल में उपस्थित हुए एवं झाबुआ के वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग हाॅल में आवेदकों की समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये। जनसुनवाई में अन्य ब्लाकों से आये आवेदकों के आवेदन डिप्टी कलेक्टर मंडलोई ने लिए। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेज दिए गए। जनसुनवाई में सुरसिंग निवासी ग्राम मोहडीपाडा ब्लाक पेटलावद ने ग्राम के कोटवार बंसीलाल पिता मोती सिंगाड को हटाने के लिए आवेदन दिया।मांगीलाल पिता देवला निवासी कुशलपुरा तहसील राणापुर ने सनोड पंचायत में स्कूल के बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का 2 लाख 82 हजार 570 रुपए का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। बाबू पिता दोला निवासी गोविंदपाडा तहसील पेटलावद ने आवास हेतु भू-खंड आवंटन एवं निर्माण की स्वीकृति करवाने के लिए आवेदन दिया। जाना पति बापू निवासी ग्राम वागलावाट तहसील झाबुआ ने पति के स्वर्गवास के बाद आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए आवेदन दिया।
अनुपस्थित तहसीलदार एवं एसडीएम को सूचना पत्र जारी
शासन के निर्देशानुसार सभी कार्यालय प्रमुखों को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक जनसुनवाई करना है। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता के निर्देश के बाद भी तहसीलदार मेघनगर एवं थांदला तथा एसडीएम थांदला जनसुनवाई में अनुपस्थित रहे। शासन के जनहितेषी कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने तहसीलदार एवं एसडीएम को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया।कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी एसडीएम एवं सीईओ को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र के सभी आवेदको को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग हाल में उपस्थित रखे एवं उनकी समस्याओं का समाधान करे। समस्या जिला स्तर की हो, तो कलेक्टर को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से ही अवगत करवाये। क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करवाये, कोटवार से स्थानीय भाषा में डोडी पिटवाये कि जनसुनवाई जनपद के वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग हाॅल में ही हो रही है। ताकि आवेदक को अनावश्यक रूप से जिला स्तर तक नहीं आना पडे। सभी ब्लाक स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति भी जनसुनवाई में सुनिश्चित करे।