सचिव की लापरवाही से पानी खरीदने को मजबूर कल्याणपुरावासी Headlineझाबुआ By Jhabua Live Desk Last updated Nov 19, 2016 0 Share झाबुआ लाइव के लिए कल्याणपुरा से गगन पंचाल की रिपोर्ट- उपस्थिति रजिस्टर जिस पर सचिव हस्ताक्षर तक नहीं करता ग्राम पंचायत कल्याणपुरा के सचिव राजेन्द्र गौड़ के मनमानी के चलते ग्रामवासियों को पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। इस सीजन में भरपूर बारिश के बाद भी ग्रामवासी निजी टैंकर वालों को भुगतान कर पानी की पूर्ति कर रहे हैं। आलम यह है कि आज भी लोगों को टैंकरों से पानी खरीदकर ही लेना पड़ रहा है जबकि अभी बोरिग में पर्याप्त पानी है वही माही परियोजना का पानी मिल रहा है फिर भी सही तरीके से पानी वितरण नहीं होना ग्रामवासियों के लिए मुसीबत बन चुका है। एक ओर कलेक्टर का फरमान कि सभी पंचायत सचिव अपने मुख्यालय पर रहे, जबकि इसके विपरीत ग्राम के सचिव पर तो इस आदेश का कोई असर नहीं है। आज भी वह अपनी मर्जी से आते हैं और चल देते हैं। इसका पुख्ता सबूत ग्राम पंचायत का उपस्थिति रजिस्टर बता रहा है जिसमे सचिव राजेन्द्र गौड़ ने इस चालू सत्र में अपने हस्ताक्षर करना भी मुनासिब नहीं समझा, जिसका प्रमाण उपस्थिति रजिस्टर है जिसमें सचिव अपनी उपस्थिति ही दर्ज नहीं कर रहा है तो उसे अपनी सैलेरी कैसे मिल रही समझ से परे है? ग्राम पंचायत सचिव राजेंद्र गौड़ कलेक्टर के आदेशों की भी धज्जियां उड़ा रहा है जिसे देखने वाला कोई नहीं है। वहीं ग्राम पंचायत सचिव की मनमानी का खामियाजा ग्राम के लोग भुगत रहे हैं जिन्हें पानी नहीं मिल रहा है और कुछ लोग भुगतान तक टैंकर बुलाकर पानी की पूर्ति करने को मजबूर हैं। 0 Share FacebookTwitterGoogle+ReddItWhatsAppPinterestEmail