संघ-भाजपा ने खुलेआम की कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना, प्रशासन अब भारी दबाव में – जिपं अध्यक्ष भूरिया

0

झाबुआ। जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि इन दिनों संघ के भारी दबाव में सरकार काम कर रही है जिसका खामियाजा निर्दोश पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। संघ और बीजेपी के कार्यकर्ता खुलेआम दादागिरी कर रहे है। यहां तक की उनके द्वारा कोर्ट के निर्देशों की भी अवहेलना की जा रही है। जिपं अध्यक्ष भूरिया ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अब पूरी तरह से संघ की कठपुतली बन चुकी है। सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस थानों एवं चौकियों पर जाकर अपनी दादागिरी दिखा रहे है। भाजपा शासित सरकार में जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों को काफी दबाव में रहकर काम करना पड़ रहा है। अधिकारी-कर्मचारियों के निर्दोष होने के बाद भी उनके खिलाफ तबादले एवं निलंबित करने जैसी कार्रवाईयां की जा रही है।
अधिकारी-कर्मचारियों का हो रहा पोषण
जिपं अध्यक्ष भूरिया ने आगे आरोप लगाते हुए इस सरकार के राज में अधिकारी-कर्मचारियों का खुलेआम शोषण हो रहा है और छुटभैये कार्यकर्ताओं को बोलबाला है। सत्तारूढ़ पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की दादागिरी तो इतनी बढ़ गई है कि वे अब कोर्ट के निर्देशों की खुलेआम अवहेलना कर रहे है। सरकार पर दबाव बनाने के लिए चक्काजाम करने जैसे कार्य किए जा रहे है, जिससे आमजन की फजीहत होती है। जिपं अध्यक्ष भूरिया ने कहा कि वे स्थिति की शिकायत उच्च स्तर पर करेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.