श्रमिकों से भरी तूफान जीप हाईवॉल्टेज डीपी से टकराई, फिर ऐसा वाकई हुआ कि सब दंग रह गए ….?

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर

इस तरह मजदूरों को दूसरी जीप में बैठाकर भेजा गया

अलीराजपुर जिले के नानपुर थाना अंतर्गत कल रात में गुजरात से मजदूरी कर आ रहे श्रमिकों से भरी तूफान जीप खण्डवा बडौदा रोड अलीराजपुर साईं मंदिर के पास मोड पर हाई वॉल्टेज की डीपी से जा टकराई, जिसमें लगभग 20 से अधिक छोटे-छोटे बच्चे तूफान गाड़ी में बड़वानी जिले के मजदूर बैठे हुए थे। वाहन जैसे ही डीपी से टकराया वैसे ही नगर की लाइट बंद हो गई थी घटना में कुछ मजदूर घायल जरूर हुए, लेकिन मामले को उजागर ना हो इसलिए इन मजदूरों को दूसरी तूफान में ठूंस-ठूंस भरकर अपने गंतव्य की ओर पहुंचा दिया गया। मामले में कुछ मजदूर घायल हुए लेकिन उनका भी इलाज न करते हुए जीप में बैठाकर भेज दिया गया। गनीमत यह रही कि जीप जैसे ही डीपी से टकराई वैसे ही विद्युत प्रदाय बंद हो गया, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। इस दुर्घटना में जीप क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन चालक ने बताया कि गुजरात से बड़वानी जाते समय सुबह 4 बजे जीप का बेल्ट टूट गया जिससे यह घटना घटित हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.