सब इंजीनियर विजय सोलंकी को जारी होगा सेवा समाप्ति का नोटिस
झाबुआ। स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत शत-प्रतिशत स्कूलों में शौचालय निर्माण करवाया जाना है। इसके लिए जिले के शौचालय विहीन स्कूलों में शौचालय निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत जिले में वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में स्वीकृत निर्माण कार्यो की समीक्षा कलेक्टर अरूणा गुप्ता ने विगत 10 जून को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सब इंजीनियर की एवं कार्य के प्रति लापरवाह सब इंजीनियरों पर नाराजगी जाहिर की। जिन शाला प्रबंधन समिति के सचिव शिक्षकों द्वारा राशि आहरण कर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करवाया गया उनके विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं डीपीसी को कलेक्टर ने निर्देशित किया। काम के प्रति लापरवाह सब इंजीनियर विजय सोलंकी की सेवा समाप्ति की कार्रवाई के लिए डीपीसी को निर्देशित किया।
इन पर होगी कार्यवाही
शौचालय निर्माण कार्य में लापरवाही के लिए सवेसिंह भूरिया गुरूजी भूरिया फलिया वगईबडी रानापुर, अनसिंह कटारा गुरूजी झावलिया पेटलावद, रमेश भूरिया सहायक शिक्षक महुडाखों पेटलावद, मोहनसिंह बारिया सहायक अध्यापक नेवा फलिया वागलावाट रामा एवं भारतसिंह परमार सहायक अध्यापक चुलिया बडी रानापुर को राशि आहरण कर कार्य प्रारंभ नहीं करने पर निलंबित कर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कलेक्टर गुप्ता ने डीपीसी को निर्देशित किया। बालुसिंह वाखला संविदा शिक्षक डामरा फ.बुधाशाला रानापुर, कमल निनामा सहायक अध्यापक जसोदा हिरजी रामा, सूरसिंह हटिला सहायक अध्यापक आंगनवाडी फलिया रामा, रामसिंह मोहनिया सहायक अध्यापक माछलिया रामा, माधुरी मेडा प्रधान पाठक सेमलिया बडा झाबुआ, को छत स्तर के उपरांत कार्य बंद होने एवं निर्माण कार्य को अधूरा एवं घटिया स्तर का करवाने पर शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
Trending
- पेटलावद में शादी का झांसा देकर आदिवासी महिला के साथ 9 सालो तक आरोपी ने किया शारीरिक शोषण !
- निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक रखी गई
- कमलेश पटेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त
- सहकारी संस्था को सोयाबीन तुलाई सेंटर नहीं बनाए जाने से किसानों को आ रही परेशानी
- इनोवा कार से 26 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी फरार
- जोबट विधायक सेना पटेल के पुत्र पुष्पराज पटेल को कोर्ट से मिली जमानत
- राजेंद्र आश्रम ट्रस्ट कट्ठीवाड़ा के 62वें वर्षगांठ कार्यक्रम में विधायक सेना महेश पटेल ने शिरकत की
- जनपद पंचायत थांदला सहित पूरे जिले के पंचायत सचिव और सहायक तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे
- जिला जेल परिसर में बंदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया
- विधायक सेना महेश पटेल ने विद्युतविस्तार लाइन का किया लोकार्पण
Prev Post