शुरु हुआ राणापुर तालाब का गहरीकरण महा अभियान

0

झाबुआ लाइव के लिऐ राणापुर से के नाहर की रिपोट॔ ॥

IMG-20150417-WA0291IMG-20150417-WA0292आखिरकार राणासागर तालाब का गहरीकरण कार्य शुरू हो ही गया।शुक्रवार को नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश डामोर की अध्यक्षता में पूजा पाठ कर इस कार्य का शुभारम्भ हुआ।इस अवसर पर पार्षद ,सी एम ओ ,सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जेसीबी की मदद से तालाब को गहरा किया जा रहा है।इसमें निकलने वाली गाद को मुफ़्त में दिया जा रहा है।इसे ले जाने के लिए पहले दिन 8 ट्रेक्टर खेत मालिको ने लगवाये।खेती के लिए तालाब से निकली ये गाद बेहतरीन खाद मानी जाती है।

जब तालाब गहरीकरण के लिए पूजा विधि हो रही थी तब तालाब की दलदली जमीन में प्रकाश सालेचा की बाइक धँस गई।जिसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।गौरतलब है कि तालाब का पानी बुरी तरह से प्रदूषित हो चूका था।नगर पंचायत ने उसके शुद्धिकरण के लिए सारा पानी मोटरे लगवाकर सिंचाई के लिए दे दिया था।तालाब में अभी थोडा पानी और बचा हुआ है।चूँकि अप्रैल आधा बीत चूका है ऐसे में नगर परिषद ने गुरूवार देर शाम निर्णय लिया की गहरीकरण कार्य तुरन्त शुरू हो जाना चाहिए।शुक्रवार सुबह ताबड़ तोड़ में पूजा विधि कर काम शुरू कर दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.