शुभ मुहूर्त में हुआ खनन मुहूर्त व नींव पूजन;  सच्चियाय माताजी और सोनाणा खेतलाजी भेरूजी मंदिर का होगा निर्माण 

0

लोकेंद्र चाणोदिया, बामनिया

नगर में पेटलावद रोड पर आइलमिल के समीप श्री सोनाणा खेतलाजी भेरूजी ट्रस्ट के तत्वाधान् में मालवांचल का प्रथम राजराजेश्वरी श्री सच्चियाय माताजी और श्री सोनाणा खेतलाजी भेरूजी मंदिर का नवनिर्माण होगा। इसके लिए सोमवार को प्रस्तावित निर्माण भूमि पर 11.39 बजे अभिजीत मुहूर्त में खनन मुहूर्त और नींव पूजन लाभार्थी हस्तीमल लालचंद चौधरी परिवार (बैंगलूरू) और भूमि दानदाता रणजीतसिंह बाफना परिवार (मेघनगर) द्वारा किया गया। हवन के बाद नवग्रह पूजन और शिला पूजन भी किया गया।

संगीतमय महापूजन विधिकारक पंकज चोपड़ा (खाचरौद) द्वारा संपन्न करवाई गई. इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक विवेक लुणावत, अध्यक्ष भंवरलाल बाफना, उपाध्यक्ष कांतिलाल चोपड़ा, सचिव पंकज जैन, कोषाध्यक्ष प्रवीण मेलीवार, अंकित भटेवरा, संजय लोढ़ा, जिनेंद्र बाफना, मयंक बाफना, निलेश कुमावत, सुभाष तांतेड़, रंजन तांतेड़, राजेश पिरौदिया, लोकेंद्र परमार, मनीष राठौर, राजेश पौसितरा, अजय कटारिया, सोहनलाल तलेरा, लक्ष्मणभाई आदि का सहयोग रहा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

यहां श्री सच्चियाय माताजी और श्री सोनाणा खेतलाजी भेरूजी का संगमरमर के मंदिर का निर्माण होगा। इसके साथ ही गौरा-काला भेरूजी हनुमानजी, रिद्धि-सिद्धि गणेशजी, क्षैत्रपालजी, नागदेवता, दो श्वान, एक शेर की मूर्ति की भी स्थापना की जाएगी। सभी मूर्तियां जयपूर से लाई जाएगी। इसके साथ ही स्वर्ण स्तंभ और रजत स्तंभ भी बनाएं जाएगें. मंदिर निर्माण के साथ यहां सर्वसुविधायुक्त 12 कमरों की धर्मशाला, भव्य पालना हॉल, भोजनशाला, सत्संग हॉल, पार्किंग एरिया आदि का निर्माण किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.