शिवालयों में महिलाओं ने पूजा-अर्चन कर मनाई नागपंचमी

0

अलीराजपुर लाइव के लिए सोंडवा से योगेन्द्र राठौड़ की रिपोर्ट-
आज नागपंचमी पर सोंडवा के शिव मंदिरों में महिला श्रद्धालु की भीड उमड़ी।शिव मंदिर मे पुजा कर खेल मैदान स्थित नागदेव की बांबी की पूजा कर नागदेव को दूध चढ़ाकर वंश वृद्धि व परिवार की सुख-समृद्धि का वरदान मांगा। आज सवेरे से ही मंदिरों में श्रद्धुल एकत्र होने लगे थे भोर होते-होते यह संख्या बढ़ गई जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। ऐसी मान्यता है कि नागदेव की पूजा करने पर पुत्र प्राप्ति होती है तथा जिस व्यक्ति की सर्पदंश से मृत्यु हो गई है, नागदेव की पूजा करने पर उसकी आत्मा को शांति व मुक्ति मिलती है। नागदेव की पूजा-अर्चन से घर मे आपदा नहीं आती तथा घर में सुख-शांति और खुशहाली आती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.