शिवराज सरकार उडन खटोले से खाटलेे पर आई -सांसद कांतिलाल भूरिया

0

झाबुआ- रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र में विजयी होने के बाद पहली बार नवनिर्वाचित सांसद कांतिलाल भूरिया रविवार को प्रातः 11 बजे स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस से मुखातिब हुए। अपनी पहली प्रेस वार्ता में सांसद कांतिलाल भूरिया ने जमकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को आडे हाथ लिया। प्रेस वार्ता में उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, कांग्रेस नेता प्रकाश रांका, पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, युवा नेता डा.विक्रांत भूरिया, पार्टी प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, रूपसिंह डामोर, मानसिंह मेडा उपस्थित थे। प्रेसवार्ता प्रारंभ करते हुए सांसद कांतिलाल भूरिया ने लोकसभा निर्वाचन में मीडिया की विकट परिस्थिति में निभाई गई सक्रिय भूमिका के साथ ही पूरे संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकसभा के चुनाव में दिल्ली एवं प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार का पूरा दबाव होकर प्रजातंत्र की हत्या करने के बाद भी जिले एवं संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने उन पर विश्वास करके कांग्रेस को विजयश्री दिलाई जिसने पूरे देश को चोंका दिया है। भूरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश की हालत इन दिनों काफी खराब है और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान सारे जरूरी काम छोड़कर रतलाम-झाबुआ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। लोकसभा के उप चुनाव में भाजपा की ओर से दो उम्मीदवार चुनावी मैंदान में थे एक निर्मला भूरिया एवं दूसरे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान।

शिवराजसिंह उड़नखटोला छोड़ खाटले पर बैठे
उन्होने कांग्रेस की प्रचंड विजय एवं भाजपा की करारी हार पर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज की हालत यह हो गई है कि उड़नखटोला छोड कर खाटला पर बैठने वाली स्थिति में आ गया। पेटलावद विस्फोट कांड का जिक्र करते हुए सांसद भूरिया ने कहा कि वहां 100 से 125 लोगों की हत्या करने वाले हत्यारे राजेन्द्र कांसवा को आज तक सरकार पकड नही पाई है । लोगों को आज तक न्याय नही मिला है ओर उन्हे मुआवजा तक नही मिल सका है। उन्होने मुख्यमंत्री से मांग की कि तुरन्त ही हत्यारे कांसवा को गिरफ्तार करावे अन्यथा मुख्यमंत्री को अपनी असफलता के लिये त्यागपत्र दे देना चाहिए। आक्रोशित सांसद भूरिया ने आगे कहा कि पूरे अंचल एवं प्रदेश में शिवराज की नाकामी की चलते गुंडा राज पनप रहा है। भूरिया ने आगे बताया कि नेशनल हाई वे क्रमांक 59 की हालत खस्ता हो चुकी है। फोरलेन का काम ठेकेदार बीच मे ंही छोड़कर जा रहे हंै। लोगों को इससे कितनी अधिक परेशानिया हो रही है इस बात से शिवराज को कुछ लेना देना नहीं है। फोरलेन के काम को लेकर वे पार्लियामेंट में भी आवाज उठाने से पीछे नहीें रहेंगे। कांतिलाल भूरिया ने कहा कि ठेकेदार लोग कमीशन के कारण काम छोड़कर भाग रहे हैं। इस राजमार्ग के नही बनने के लिये केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सरकार देानों ही दोषी है। उन्होने रेलवे लाइन के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी ने स्वयं झाबुआ भ्रमण के दोरान कहा कि दाहोद-इन्दौर, छोटा उदयपुर धार रेल लाइन उनके विजयी होने के साथ ही क्रियान्वित हो जाएगी किन्तु आज तक केन्द्र सरकार भी एक कदम भी आगे नहीं बढी है उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज स्वयं भी नही चाहते कि इस आदिवासी अंचल को विकास हो। रेलवे लाइन बिछाने का काम पूरी तरह ठप पडा है। इसे लेकर वे संसद में रेल मंत्री एवं प्रधानमंत्री को घेरेंगे।
भ्रष्टाचार के चलते लोगो को पानी की दिक्कते
झाबुआ नगर की पेयजल समस्या को लेकर भूरिया ने कहा कि नगर में 7-7 दिन में पानी नलो से आरहा है। प्रदेश सरकार ने 45 करोड की धनराशि दिए 3 साल हो चुके है किन्तु भ्रष्टाचार के चलते लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड रहा है। यहां के बाशिन्दों को बरसात के मौसम में भी प्यासा रहने का मजूबर कर दिया गया। पूर्व सांसद दिलीपसिंह भूरिया की मोत के बाद एक दिन भी शिवराजसिंह ने इस आदिवासी अंचल में झांक कर नहीं देखा है। चुनावी समय में हवाई दोरे करके जनता की गाढ़ी कमाई को बत्ती लगाने का काम किया। संासद भूरिया ने पत्रकारों को कहा कि जिले से लाखों की संख्या में लोग पलायन कर गये है। किन्तु उन्हे रोजगारोन्मुखी काम दिलाने की दिशा में कोई ठोस प्रयास शिवराज ने नही किए। भूरिया ने कहा कि नर्मदा को यहां लाने के नाम पर 2500 करोड की थोथी घोषणा की गई है किन्तु आज तक राशि नहीं आया है। उन्होने तत्काल ही जिले को 4 हजार करोड़ की रकम देने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह स्तर हीन बात करने पर उतारू हो चुके है और उन्होने मुख्यमंत्री के पद की गरिमा के स्तर को गिरा दिया है।
रतलाम में मेडिकल कालेज के लिये अपने स्वयं के प्रयासों से 200 करोड़ की राशि जारी करवाने की बात कहते हुए सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक डेला भी खर्च नहीं किया है और उस राशि का ब्याज खा रही है। अलीराजपुर में नर्मदा से उवहन सिंचाई के लिए पाइप लाइन से पानी लाने की शिवराज की घोषणा को थोथी बताते हुए भूरिया ने कहा कि आज तक एक भी काम शुरू नही हुआ है ।
बडवानी जिला चिकित्सालय में आंखफोडवा कांड का जिक्र करते हुए कांतिलाल भूरिया ने कहा कि प्रदेश की सरकार पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बडवानी में 40-50 बुजुर्गो की आंखे खराब हो चुकी है। किन्तु इतनी बडी मानवीय संवेदनावाली त्रासदी होने के बाद भी मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़वानी जाकर हालातों का जायजा नहीं लिया है। पूरी सरकार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन चुकी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा को नैतिकता के आधार पर पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए। जिला चिकित्सालय झाबुआ एवं अलीराजपुर को किसी आरएसएस की फर्म दीपक फाउंडेशन को ठेके पर दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इन दोनों जिले के चिकित्सालयों को ठेकों पर देकर गरीब आदिवासियों को मिल रही उपचार सुविधाओं को भी छीनने का काम किया जा रहा है।
शिवराजसिंह की हिटलरशाही
कांतिलाल भूरिया ने प्रेस को आगे कहा कि झूठ के पुलिन्दे के साथ मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान पूरे प्रदेष को बर्बाद करने पर तुले हुए है । रतलाम झाबुआ आलीराजपुर की जनता ने प्रबल जनादेश देकर कांग्रेस को फिर से सेवा का मौका दिया है । ऐसी स्थिति में शिावराजसिंह को एक मिनट भी अपने पद पर बने रहने का अधिकार नही है । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की हिटलरशाही का जिक्र करते हुए सांसद भूरिया ने कहा कि वे अधिकारियों को डराने धमकाने का काम कर रहे है। वे पूरी तरह बौखला गये है। भाजपाई्र कार्यकर्ताओं की गुण्डागिर्दी चरम पर पहंुच चुकी है। आलीराजपुर में षनिवार को कांग्रेस की रैली का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि रेली में 60 हजार से अधिक लोग उनके भाशण को सुन रहे थे कि मंच के पीछे रखी वाहनों में इन गुण्डातत्वों ने चुनावी हार से बौखलाकर भाजपाई नेताओं के इषारे पर तोड फोड की एवं सामान उठा ले गये तथा वाहनों में चोरी करने जेसा काम किया है। यदि वे आक्रोषित भीड को षांत नही करते तथा उन्हे नही रोकते तो बहुत बडा बखेडा हो सकता था । कांग्रेस महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांत में विष्वास रखती है जबकि भाजपा हिंसा का सहारा लेने पर उतारू रहती है। शिवराजसिंह सरकार की हिटलरषाही के चलते प्रषासन भी कुछ नही कर रहा है इसकी शिाकायत वे महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल से करेगें । इस घटाक्रम की नामजद रिपोर्ट के बाद भी किसी को नही पकडना निश्चित ही शिवराजसिंह सरकार की हिटलरशाही एवं हिंसा के लिए किए गए आव्हान का प्रतिफल है । आज प्रदेष एवं अंचल में इन भाजर्पायों के गुण्डाराज में कोई सुरक्षित नहीं है। उन्हेाने कहा कि लोगों को भाजपा से पूरी तरह मोह भंग हो चुका है तथा अब आगामी ढाई तीन साल में विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को पूरी तरह नकार कर कांग्रेस को लोगों का आशीर्वाद मिलना तय है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.