शिक्षक, सरपंच-सचिव प्रशिक्षण में कलेक्टर ने जानी पंचायतों की समस्याएं

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
शुक्रवार को शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र पर पंचायत सरपंच और सचिव का प्रशिक्षण और कार्यशाला का आयोजन रखा गया, जिसमें कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान सचिव व सरपंच से समस्याओं के बारे में पूछा गया तो सचिवों ने अभी तक भुगतान के अधिकार प्राप्त नहीं होने की बात कही। वही व्यक्तिगत शौचालय के ओडीएफ के संबंध में भी जानकारी मांगी गई तो अधिकांश सचिवों का कहना है कि पैसा सीधे हितग्राही के खाते में जा रहा है। इस बार में हम क्या कर सकते है? इसके साथ ही प्रशिक्षण के दरमियान यह भी बताया गया कि किस प्रकार पंचायत सामुदायिक कार्य करे तथा विलंब होने पर उच्चाधिकारियों को सूचना दे तथा किसी भी कार्य को प्रारंभ करे तो नियत समयावधि में पूर्ण करें.