शिक्षकों के त्याग से भारत का भविष्य होता है तैयार : अनिल त्रिवेदी

0

1झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्रसिंह नायक की रिपोर्ट-
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की शाखा पिटोल द्वारा पंचायत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षक दिवस पर पिटोल के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित बैंक के ग्राहकों के सुझावों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैंक प्रबंधक अनिल त्रिवेदी ने शिक्षकों के त्याग व भारत के भविष्य के रुप में विद्यालयों में पढ़ रही नई पौध को तैयार करने में शिक्षकों की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।
इनका हुआ सम्मान
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य महेश जैन, कर्मठ शिक्षक मोईज अली बोहरा, सूरज जाटव व जसवंत सिंह नायक का बैंककर्मी मनीष तिवारी व हिमांगी त्रिवेदी ने शॉल श्रीफल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों सहित पत्रकारों ने अपने विचार रखे एवं बैंकिंग प्रक्रिया को आदिवासी अंचल में सरल एवं सुलभ बनाने के लिये भी अपने सुझाव दिए।
समारोह में यह रहे मौजूद
वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर जोरावरसिंह, सरपंच काना गुण्डिया, डॉ.गजराजसिंह खतेडिया, किशोर मोढीया, हन्नान अली बोहरा,भूपेन्द्र सोनी, किसन नागर, सतीश नागर, कपिल मोदी, बच्चु भाई तडवी, पंच नितेश नागर, सचिव सुनील नायक, माना गुण्डिया सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल त्रिवेदी व आभार मनीष तिवारी ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.