शांति समिति की बैठक में आगामी त्योहार सौहार्दपूर्ण  मनाने की दी समझाइश

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
बुधवार शाम को पेटलावद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी त्योहार दशहरा,नवरात्री और मोहर्रम की तैयारियों और त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए चर्चा की गइ। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सीएस सोलंकी और एसडीओपी राकेश व्यास ने की।
बैठक में चल समारोह निकालने और रूट सहित अनुमति लेने संबंधी चर्चा की गई, जिसमें सिर्वी मोहल्ला, रिद्धि-सिद्ध मंडल झंडा बाजार और अम्बिका चौक मंडल द्वारा चल समारोह निकाला जाएगा, जिनके लिए रूट तय कर परमीशन लेने की बात कहीं गई। वहीं पांडालों यदि मूर्ति स्थापना की जाती है, तो मूर्ति की सुरबा स्वयं मंडल की जवाबदारी रहेगी। यह निर्देश दिए गए. साथ ही अम्बिका चौक में पंद्रह दिनों तक गरबा उत्सव चलता है। इस दरम्यान मोहर्रम पर्व भी आएगा, मोहर्रम निकलने का मार्ग अम्बिका चौक होकर गुजरता है जिस कारण किसी प्रकार की स्थिति नहीं बिगडे इसके लिए दङ्क्षनों ही समुदाय के लोग ध्यान रखे और शांति पूर्ण तरीके से प्रशासन को सहयोग कर कार्यक्रम आयोजित करें। बैठक में नगर निरीक्षक करणी सिंह शक्तावत, सीएमओ एलएस डोडिया और स्वच्छता निरीक्षक आनंद विजय सिंह राठउर भी उपस्थित थे.
18