शांति भंग करने वाले आसामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई : कलेक्टर

0

झाबुआ। आगामी, नवरात्रि, मुहर्रम, दशहरा, दीपावली आदि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सद्भावना से मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक शनिवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सांसद कांतिलाल भूरिया, कलेक्टर आशीष सक्सेना, एसपी संजय तिवारी, एडीएम दिलीप कपसे, एडिशनल एसपी सीमा अलावा, एसडीएम अशफाक अली सहित जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में त्योहारों को सद्भावना एवं भाईचारे से मनाने तथा जिले मे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदस्यो द्वारा आवश्यक निर्णय लिए। बैठक मे निर्णय लिया गया कि सभी सम्प्रदाय के लोग शांति चाहते है इसलिए शांति भंग करने वाले आसामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई हो, हर तीन माह में शांति समिति की बैठक का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा। शांति व्यवस्था बनाए रखने मे मदद करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। धार्मिक स्थलों के अतिक्रमण हटवाए जाए। दीपावली पर्व के दौरान झाबुआ शहर मे यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए वाहनों की पार्किंग बाजार के बाहर की जाए। जिले के सभी थाना क्षेत्रो के सदस्यो ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी समिति सदस्यो को अवगत कराया। कलेक्टर ने समस्याओं का समाधान करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.